जमशेदपुर : साकची बाजार स्थित मोहित टेक्सटाइल्स के संचालक मोहित अग्रवाल के आम बगान स्थित घर में सोमवार को दो नकाबपोश अपराधी ने घुस कर सुरक्षा गार्ड मनीष कुमार को चाकू व पिस्तौल का भय दिखा बंधक बना लिया.
Advertisement
कारोबारी के घर में घुस बदमाशों ने पत्नी व गार्ड को बनाया बंधक, स्कूटी ले भागे
जमशेदपुर : साकची बाजार स्थित मोहित टेक्सटाइल्स के संचालक मोहित अग्रवाल के आम बगान स्थित घर में सोमवार को दो नकाबपोश अपराधी ने घुस कर सुरक्षा गार्ड मनीष कुमार को चाकू व पिस्तौल का भय दिखा बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद हाथ-पैर बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस किचेन में बंद कर […]
बंधक बनाने के बाद हाथ-पैर बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस किचेन में बंद कर दिया. देर रात जब मोहित अग्रवाल के छोटे भाई रोहित अग्रवाल की पत्नी विधी अग्रवाल बाथरूम जाने के लिए कमरे से निकली, तो बदमाशों ने उनका भी मुंह बंद कर दिया और रोहित व मोहित अग्रवाल के कमरे की चाबी मांगी.
चाबी नहीं देने पर चाकू व पिस्तौल का भय दिखा जान से मारने की चेतावनी दी. इसी बीच विधी ने चिल्लाना शुरू कर दिया, तो आवाज सुन रोहित अग्रवाल कमरे से निकलने लगे, तो अपराधी ने उन्हें भी चाकू व पिस्तौल दिखाया.
इस पर पत्नी ने रोहित को कमरे में जाने के लिए कहा. इतना सुनते ही रोहित ने कमरा बंद कर लिया. कमरा बंद कर लेने पर अपराधियों ने रोहित को गोली मारने की चेतावनी दी. रोहित अग्रवाल ने जब कमरे के अंदर से पुलिस को सूचित करने की बात कही, तो अपराधियों ने उनकी पत्नी छोड़ सुबह 6.10 में उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गये. इस दौरान दोनों अपराधी करीब चार घंटे तक कपड़ा मोहित अग्रवाल के घर में रहे.
अपराधियों के भागने पर रोहित अग्रवाल ने सूचना साकची थाना प्रभारी राजीव सिंह को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी (सिटी) अनुदीप सिंह व साकची थाना मौके पर पहुंचे. मोहित अग्रवाल ने पड़ोस में घर बना रहे सुरेश मेहता पर अपराधियों को भेज भयभीत करने की आशंका व्यक्त की है. इस संबंध में मोहित अग्रवाल ने साकची थाना में लिखित शिकायत की है.
पिस्तौल व चाकू दिखाकर हाथ-पैर व मुंह बांध दिया : सुरक्षागार्ड
सुरक्षा गार्ड मनीष कुमार ने बताया कि रात में वे मेन गेट बंद कर अंदर में सो रहे थे. इसी दौरान पड़ोस के निर्माणाधीन बिल्डिंग के रास्ते दो बदमाश पहले तल्ला की ग्रिल काट कर अंदर घुसे और पिस्तौल व चाकू दिखा हाथ, पैर व मुंह बांध दिये.
बदमाशों ने उन्हें कहा कि उससे उनकी दुश्मनी नहीं है, वे मालिक और उसके घरवालों के बारे में बताये कि वे किस कमरे में हैं और कब जागते हैं. जब उन्होंने बताने से इनकार किया तो उन्हें किचने में बंद कर दिया गया. इससे पहले बदमाशों ने उनकी जेब से पिछले गेट की चाबी निकाल ली और स्कूटी निकालकर बाहर रख दिया. करीब चार घंटे तक उन्हें किचेन में बंद रखा. सुबह घरवालों ने खोला तो वे बाहर निकले.
बाथरूम से घसीटते हुए सीढ़ी तक ले गये : विधि
विधि ने बताया कि बदमाशों ने बाथरूम से निकलने के दौरान उनका मुंह दबा दिया और पटक दिया. बावजूद वे चिल्लाने लगी, तो बदमाश उन्हें बाथरूम से सीढ़ी तक घसीट कर ले गये. इस दौरान आवाज सुन उनके पति रोहित अग्रवाल बाहर निकलने लगे तो उन्होंने धक्का देकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया. विधि ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बदमाशों ने नष्ट कर दिया.
दो बदमाश कारोबारी मोहित अग्रवाल के घर में घुसे और उनकी स्कूटी ले गये. उन्होंने सुरक्षा गार्ड को करीब चार घंटे बंधक बनाकर रखा था. वहीं, रोहित अग्रवाल की पत्नी का मुंह दबा दिया था. हालांकि बदमाश ने लूटपाट नहीं की है. बदमाश का पता लगाया जा रहा है. पड़ोसी पर उन्होंने आशंका जाहिर की है. मामले की जांच की जा रही है.
राजीव सिंह, थाना प्रभारी, साकची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement