जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खरीफ फसल टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अब तक हुई वर्षापात, रोपनी, खरीफ फसल बीज वितरण, उर्वरक की आवश्यकता, खपत एवं भंडारण, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, गव्य विकास, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, विद्युत विभाग की समीक्षा की.
उर्वरक की बिक्री के समय मूल्य, भंडारण की निगरानी रखने का उपायुक्त ने आदेश दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जून में 247.8 मिमी की तुलना में 157.6 मिमी वर्षा हुई, जबकि जुलाई माह में अब तक 215 मिमी सामान्य वर्षा की तुलना में 266 मिमी वर्षा हुई है जो 51 मिमी अधिक है. उपायुक्त द्वारा आच्छादन का प्रतिशत कम होने का कारण पूछा गया जिस पर बताया गया कि जून में कम बारिश होने के कारण रोपनी कम हुई है. बैठक में उपायुक्त , जिला कृषि पदाधिकारी अरुण गुप्ता, डीडीएम नाबार्ड, जिला भूमि संरक्षण , एलडीएम, जिला उद्यान समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपिस्थत थे.
दिये गये निर्देश
फसल बीमा का आवेदन पत्र पर्याप्त मात्र में लैंपस में करने का निर्देश
वित्तीय वर्ष 2014-15 में 43,400 की तुलना में 5543 केसीसी बांटा गया
केसीसी में शून्य प्रगति वाले बैंकों को कार्रवाई के लिए चिन्हित करने का निर्देश
जिले में पशुओं का टीकाकरण व चिकित्सा का पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश
वर्षा को देखते हुए मत्स्य उत्पादन में वृद्धि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
इस साल 75 प्रतिशत अनुदान पर 2020 लाख स्पॉन वितरण का लक्ष्य
इस साल 562 हेक्टेयर में काजू-आम पौधा रोपने का लक्ष्य
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 10 उदवह सिंचाई योजना एवं 9 बिरसा पक्का चेक डैम का निर्माण जारी
वाटर बॉडिस के निर्माण में ध्यान दिया जाये कि आसपास खेत हो और किसानों को जल संरचना का लाभ मिले