जमशेदपुर : स्टील सिटी जमशेदपुर ब्राउन शुगर-स्मैक की चपेट में है. संगठित गिरोह नशे का रैकेट चला रहे हैं. आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से पूरे शहर में इसकी आपूर्ति की जा रही है. युवा इसके शिकार हो रहे हैं. कोलकाता से ब्राउन शुगर-स्मैक की खेप मंगा कर आपूर्ति की जा रही है. इसका संचालन एक महिला द्वारा किया जाता है. उसके पति का आपराधिक गिरोह भी काफी मजबूत है.
Advertisement
जमशेदपुर : ब्राउन शुगर की गिरफ्त में स्टील सिटी, बंगाल से आ रही नशे की खेप, आदित्यपुर से आपूर्ति
जमशेदपुर : स्टील सिटी जमशेदपुर ब्राउन शुगर-स्मैक की चपेट में है. संगठित गिरोह नशे का रैकेट चला रहे हैं. आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से पूरे शहर में इसकी आपूर्ति की जा रही है. युवा इसके शिकार हो रहे हैं. कोलकाता से ब्राउन शुगर-स्मैक की खेप मंगा कर आपूर्ति की जा रही है. इसका संचालन एक महिला […]
जमशेदपुर, आदित्यपुर, कपाली समेत कई क्षेत्रों में यह गिरोह हत्या, फायरिंग समेत कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. अवैध कारोबार की शिकायत पुलिस से करने पर शनिवार को आदित्यपुर इमली चौक पर शिकायतकर्ता शेख युनूस व मुख्तार आलम पर गिरोह ने फायरिंग भी की.
बड़े पैमाने पर हो रहे नशे के अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को भी है और पुलिस कभी-कभी छापामारी भी करती है, लेकिन कुछ पुड़िया की बरामदगी और मामूूली लोगों की गिरफ्तारी तक ही पुलिस की कार्रवाई सीमित रह जाती है. पूरा नेटवर्क ध्वस्त नहीं हो पाता है. शिकायतकर्ता पर फायरिंग के मामले में भी ब्राउन शुगर-स्मैक के कारोबारी के रूप में कादिम खान, उसकी पत्नी डॉली एवं अन्य सहयोगियों का नाम आया है.
पहचान वाले ग्राहक को ही मिलती है पुड़िया : नशे का कारोबार करने वालों द्वारा पकड़ाने के डर से काफी सावधानी बरती जाती है. वैसे लोगों को ही पुड़िया दी जाती है, जो रेगुलर कस्टमर हैं. नशे की लत लगाने के लिए युवाओं को शुरू में मुफ्त में भी पुड़िया देने की बात सामने आयी है.
धंधे पर एटीएस की नजर : झारखंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) की भी ब्राउन शुगर-स्मैक के आदित्यपुर से बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कारोबार पर नजर है. एटीएस द्वारा अवैध कारोबार व कारोबारियों के संबंध में जानकारी जुटायी गयी थी. सरायकेला पुलिस और राज्य पुलिस मुख्यालय को भी इस संबंध में सूचना दी गयी थी. इसके बाद भी धंधा जारी है.
बीस से लेकर 100 रुपये तक में बेची जा रही एक पुड़िया, आये दिन हो रहा हंगामा
नशे के कारण अपराध के दलदल में फंस रहे युवा
ब्राउन शुगर के शिकार युवा गाड़ी चोरी, छिनतई, छेड़खानी समेत दूसरी आपराधिक घटनाओं अंजाम दे रहे हैं. हाल में शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोरी, छिनतई में गिरफ्तार नाबालिग युवा ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि नशे की हालत में और नशे के लिए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कई मामलों में गिरफ्तार युवा-नाबालिगों ने आदित्यपुर से ब्राउन शुगर खरीदने की बात स्वीकार की है.
लाखों का है नशे का कारोबार
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ब्राउन शुगर-स्मैक की कीमत सवा करोड़ रुपये प्रति किलो है. ब्राउन शुगर-स्मैक का हर माह लाखों का कारोबार है. शहर में सबसे छोटी पुड़िया बीस रुपये से लेकर 100 रुपये तक में बेची जा रही है.
शहर में 30735 बच्चे शिकार
एक संस्था की सर्वे में यह बात सामने आयी थी कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 30,735 बच्चे (दस वर्ष से 16 वर्ष तक) विभिन्न तरह के नशे के शिकार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement