जमशेदपुर : नये उपायुक्त ने परिसदन में पदभार ग्रहण किया, राज्यपाल से मुलाकात की पूर्वी सिंहभूम के नये उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने रविवार को परिसदन में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद परिसदन में आयीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत में श्री शुक्ला ने कहा कि राज्य अौर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन करना है. जल संरक्षण पर उनका फोकस होगा और वह इसमें जनप्रतिनिधि अौर पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग चाहेंगे.
Advertisement
जल संरक्षण पर फोकस, सबका लेंगे सहयोग : उपायुक्त
जमशेदपुर : नये उपायुक्त ने परिसदन में पदभार ग्रहण किया, राज्यपाल से मुलाकात की पूर्वी सिंहभूम के नये उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने रविवार को परिसदन में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद परिसदन में आयीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत में श्री शुक्ला ने कहा कि राज्य अौर […]
रविवार दोपहर रवि शंकर शुक्ला परिसदन पहुंचे. परिसदन में डीडीसी वी माहेश्वरी, एडीसी एसके सिन्हा, जियाडा की क्षेत्रीय उप निदेशक रंजना मिश्रा, एडीएम सुबोध कुमार आदि ने उनका स्वागत किया. सरकार के आदेश के आलोक में सभी उपायुक्तों ने रविवार को ही नये स्थान पर पदभार ग्रहण कर लिया. 2012 बैच के आइएएस श्री शुक्ला का जमशेदपुर से जुड़ाव रहा है.
उनके पिता जमशेदपुर में न्यायिक पदाधिकारी थे अौर उन्होंने 2002 में साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है. अमित कुमार ने आवासीय कार्यालय में पदभार सौंपा. उपायुक्त अमित कुमार अपने आवासीय कार्यालय में नये उपायुक्त को पदभार सौंपकर धनबाद के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर डीडीसी वी माहेश्वरी, एडीएम सुबोध कुमार, एडीसी एसके सिन्हा, जियाडा की क्षेत्रीय उप निदेशक रंजना मिश्रा अन्य पदाधिकारी उनसे मिले.
डीसी ने बैठक कर योजनाअों की स्थिति की ली जानकारी
जमशेदपुर : जिले के नये उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रविवार की शाम परिसदन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. परिचय के बाद उपायुक्त ने जिले में चल रही योजनाअों के स्टेटस की जानकारी ली. दोपहर में पदभार ग्रहण के बाद शाम में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को बुलाया गया अौर उपायुक्त ने सभी का परिचय जाना. इसके बाद जिले में चल रही विकास एवं अन्य योजनाअों तथा उसकी स्थिति की जानकारी ली.
बैठक में डीडीसी वी माहेश्वरी, एडीएम सुबोध कुमार, एडीसी एसके सिन्हा, डीआरडीए की निदेशक अनिता सहाय समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. सोमवार की सुबह उपायुक्त सभी बीडीअो व सीअो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. उसके बाद योजनाअों की समीक्षा बैठक करेंगे.
टीम भावना से काम करने का दिया निर्देश. जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को सरकार की विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाअों को कार्य योजना के अनुरूप क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को टीम भावना के तहत दक्षता एवं अनुशासन से कार्य करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement