जमशेदपुर/जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के नरवा पहाड़ के पास गुर्रा नदी में शनिवार को नहाने के दौरान टेल्को के रितेश महतो (22) की मौत हो गयी. प्रेम नगर का रहने वाला रितेश अपनी जिद के कारण जान गंवा बैठा. रितेश अपने चार दोस्तों के साथ नरवा घूमने गया था. चारों दोस्त नदी के किनारे बैठे थे […]
जमशेदपुर/जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के नरवा पहाड़ के पास गुर्रा नदी में शनिवार को नहाने के दौरान टेल्को के रितेश महतो (22) की मौत हो गयी. प्रेम नगर का रहने वाला रितेश अपनी जिद के कारण जान गंवा बैठा. रितेश अपने चार दोस्तों के साथ नरवा घूमने गया था. चारों दोस्त नदी के किनारे बैठे थे और रितेश नहाने चला गया.
देखते ही देखते वह नदी को पार कर दूसरे छोर पर पहुंच गया. वह नदी पार पर लौटना चाह रहा था, लेकिन दोस्तों ने उसे ऐसा करने से मना किया. लेकिन वह नहीं माना. उसने वापस तैरना शुरू कर दिया और गहराई में आकर फंस गया. उसके दोस्त विकास शर्मा, विकास साह, विक्रांत कुमार और सोनू उसे डूबते हुए देखते रह गये. उन्होंने स्थानीय लोगों से बचाने की गुहार लगायी, लेकिन कोई मदद को नहीं आया.
12 हजार नहीं देने पर नहीं बचाने गया तैराक
रितेश जब डूब रहा था, तो उस दौरान नदी किनारे दो तैराक बैठे थे. दोस्तों ने रितेश की जान बचाने की गुहार लगायी, लेकिन वे लोग 12 हजार रुपये मांग रहे थे. दोस्तों के पास इतने रुपये नहीं थे. उन्होंने कहा कि आप बचा लीजिए, हम आपको जितना रुपये चाहिये, दे देंगे. लेकिन तैराकों ने बिना रुपये के नदी में जाने से मना कर दिया और देखते ही देखते रितेश काल के गाल में समा गया. इसके बाद दोस्तों ने घटना की जानकारी रितेश के पिता नकुल महतो को दी. सूचना पाकर जादूगोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नदी से शव बरामद कर यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल में रखवा दिया.
शव निकालने का लिये छह हजार
घटना के बाद पहुंचे जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजीव रंजन को इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने तैराकों को इसके लिए फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि वह जान तो बचा देते, तो रुपये उन्हें परिवार वाले दे ही देते. इतना होने के बाद भी तैराकों की मानवता नहीं जागी. पानी के अंदर डूबे रितेश के शव को निकालने के लिए जब पुलिस पहुंची, तो तैराकों ने उसे निकालने के लिए छह हजार की मांग की. बगैर रुपये दिये वे पानी में उतरने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पांच हजार रितेश के पिता और थाना प्रभारी राजीव रंजन ने एक हजार रुपये दिये. इसके बाद तैराकों ने शव को बाहर निकाला.