जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में 11 ट्यूटर व 30 सीनियर रेजीडेंट (कुल 41) को नियुक्त किया है. पिछले दिनों इनका साक्षात्कार से चयन किया गया था. साथ ही पीएमसीएच धनबाद में ट्यूटर व सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति की गयी है.
इस संबंध में सरकार के उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने अधिसूचना जारी कर सभी को एक सप्ताह के अंदर अपने नियुक्त स्थानों पर योगदान देने को कहा है. इनकी नियुक्ति तीन वर्षाें के लिए हुई है. पदस्थापित ट्यूटर व वरीय रेजीडेंट का स्थानांतरण भविष्य में झारखंड के किसी भी अस्पताल व मेडिकल अस्पताल में किया जा सकता है.