आदित्यपुर : अरूणाचल प्रदेश में क्रैश एएन-32 विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान के ब्लैक बॉक्स के साथ सभी जवानों के शव भी मिल गये हैं. उन्हें चॉपर से वापस लाया जायेगा. इसकी पुष्टि गुरुवार को वायुसेना ने की. रूस निर्मित एएन-32 विमान तीन जून को असम के जोरहाट […]
आदित्यपुर : अरूणाचल प्रदेश में क्रैश एएन-32 विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान के ब्लैक बॉक्स के साथ सभी जवानों के शव भी मिल गये हैं. उन्हें चॉपर से वापस लाया जायेगा.
इसकी पुष्टि गुरुवार को वायुसेना ने की. रूस निर्मित एएन-32 विमान तीन जून को असम के जोरहाट से चीन की सीमा के पास मेंचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था. इसी बीच उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया था. मृतकों में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनीत मोहंती भी शामिल हैं. वह एनआइटी जमशेदपुर का पूर्व
छात्र था.
2008-12 बैच के छात्र सुनीत ने यहां मेटालर्जिकल एंड मैटेरियल साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. वह ओड़िशा का रहने वाला था. संस्थान के प्रवक्ता सह असिस्टेंट रजिस्ट्रार निशांत सिन्हा ने यह जानकारी दी.
प्लेसमेंट नहीं लेकर आर्मी को चुना
निशांत सिन्हा ने बताया, सुनीत की असामयिक निधन से संस्थान के सभी लोग दुखी हैं. उसने संस्थान का नाम रोशन किया था. सुनीत संस्थान के मेधावी छात्रों में एक था. वह कॉलेज के सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होता था. वह फार्मूला वन रेसिंग टीम बहाव का संस्थापक सदस्य था. साथ ही टाटा क्रूसिबल क्विज के फाइनल में पहुंचने वाला शहर का पहला छात्र था. वह प्लेसमेंट नहीं लेकर आर्मी में चला गया था.