तेनुघाट की एक यूनिट में खराबी के कारण शुक्रवार दिन में 12.30 बजे से रोटेशन पर की जा रही बिजली आपूर्ति.
Advertisement
गैर कंपनी इलाके में बिजली संकट, रोटेशन से आपूर्ति
तेनुघाट की एक यूनिट में खराबी के कारण शुक्रवार दिन में 12.30 बजे से रोटेशन पर की जा रही बिजली आपूर्ति. डिमांड के विरुद्ध एसएलडीसी से सभी पावर ग्रिडों व पावर सब स्टेशनों को नियंंत्रित बिजली की आपूर्ति की गयी. जमशेदपुर : तेनुघाट की एक यूनिट फेल होने के कारण जमशेदपुर अौर आसपास के इलाकों […]
डिमांड के विरुद्ध एसएलडीसी से सभी पावर ग्रिडों व पावर सब स्टेशनों को नियंंत्रित बिजली की आपूर्ति की गयी.
जमशेदपुर : तेनुघाट की एक यूनिट फेल होने के कारण जमशेदपुर अौर आसपास के इलाकों में शुक्रवार दिन के 12.30 बजे से बिजली संकट पैदा हो गया.
राज्य मुख्यालय (एसएलडीसी) से डिमांड के विरुद्ध 50 फीसदी बिजली कटौती कर रोटेशन से लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गयी. इस कारण मानगो, मोहरदा, जुगसलाई, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति प्रभावित हुई. शहर के सात पावर सब स्टेशन से जुड़े गैर कंपनी इलाके में 5.50 लाख आबादी का रूटीन काम-काज प्रभावित हुआ.
आज मानगो में चार व सरजामदा में दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. मानगो डिमना 2 में बिजली संबंधी कार्य किये जाने की वजह से शनिवार को सुबह दस बजे से दिन के दो बजे अौर सरजामदा में पेड़ की टहहनी काटने के कारण सुबह नौ से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement