जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साेमवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान से कांग्रेस पर जम कर बरसे. भाजपा की विजय संकल्प रैली काे संबाेधित करते हुए उन्होंने झामुमाे आैर राजद को भी निशाने पर लिया. कहा : भ्रष्टाचार-आतंकवाद-नक्सलवाद का समर्थन करनेवाली इन पार्टियाें काे जनता से वाेट मांगने का काेई अधिकार नहीं है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा : साथियों, कुछ दिन पहले मैंने एक जगह से नामदार परिवार के सदस्य को भ्रष्टाचारी नंबर वन बोल दिया था, तो कुछ लोगों के पेट में इतना दर्द हुआ कि वे दहाड़े मार-मार कर रोने लगे. ये लोग जितना रोयेंगे, उनती ही पुरानी सच्चाई आज की पीढ़ी को पता चलेगी. 20 वीं सदी में कैसे एक परिवार ने देश को लूटा, बर्बाद किया. ये भी तो 21 वीं सदी के नौजवानों को पता चलना चाहिए.
कांग्रेस को खुली चुनौती : प्रधानमंत्री ने कहा : मैं आज इस मंच से, पवित्र जिंदगी जीने के आदी मेरे जनजाति भाइयों के बीच से, इस इलाके से, पूरी कांग्रेस पार्टी को, उनके अध्यक्ष को, नामदार के परिवार को, उनके राजदरबारियों व चेलों को चुनौती देता हूं, आज का चरण तो पूरा हो गया. पर अगर हिम्मत है, तो आगे के दो चरण बाकी हैं. अगर आपको पूर्व प्रधानमंत्री, जिन पर बोफोर्स के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उनके मान-सम्मान के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है, तो आइए़ उस मुद्दे पर चुनाव लड़िए़… देखिए, खेल कैसे खेला जाता है.
अभी दिल्ली, पंजाब, भोपाल के चुनाव बाकी हैं. मैं चुनौती देता हूं कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है, तो वह पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर गंभीर आरोप लगे थे और जिन्हें लेकर कांग्रेस के लोग दो दिनों से आंसू बहा रहे हैं, उनके मुद्दे पर चुनाव लड़े. भोपाल में हजारों लोग गैस लीकेज से मर गये थे और उस समय के प्रधानमंत्री ने जो काम किया, वह खुल कर सामने आ जायेगा. कांग्रेस मुद्दों से भागने की कोशिश न करे. मुद्दा आप ही का होगा.
कोयला खदानों की बंदरबांट चलती थी : प्रधानमंत्री ने आदिवासी-जनजाति समुदाय की आश्वस्त किया कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है, तब तक आदिवासियों के किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगी. जल हो, जन हो, जमीन हो, कोई उन पर हाथ नहीं लगा पायेगा. उन्होंने कहा: इन महामिलावटी दलों में एक-दूसरे का हर तरह का गुनाह माफ होता है. 50-60 सालों से जो दरबारी इन्होंने पाले-पोसे हैं, जो इकोसिस्टम तैयार किया, वो इनके हर प्रकार के दाग धोने का काम कर रहे हैं.
यहां की कोयला खदानों की कैसे बंदरबांट चलती थी, ये आप सभी ने अनुभव किया है. भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कोयला घोटाला कांग्रेस ने देश को दिया है. एक ऐसा मुख्यमंत्री कांग्रेस और उसके महामिलावटियों ने दिया, जिसका एकमात्र लक्ष्य घोटाले करना था.
देश स्थायी और मजबूत सरकार चाहता है
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस राज के घपले-घोटालाें की चर्चा की. अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिनायी. कहा : देश स्थायी और मजबूत सरकार चाहता है. देश मजबूर और रिमोट से चलनेवाला प्रधानमंत्री नहीं चाहता. महागठबंधन के लाेग अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. चाैथे चरण का चुनाव समाप्त हाेते ही उनकी जुबान हिलने लगी.
पांचवें चरण में ही महागठबंधन के महामिलावटी हाथ-पैर लड़खड़ाने लगे. भाजपा की सरकार ने हमेशा से आदिवासी समुदाय के हित में काम किया है. जिन साथियों को अपना पक्का घर मिला है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. जिन परिवारों को बिजली मिली है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. इसलिए, पूरा देश आज कह रहा है, फिर एक बार…मोदी सरकार.
कांग्रेस के अन्याय को कम करने में हुए हैं सफल
पीएम नरेंद्र माेदी ने कहा : यह दावा नहीं करते कि हमने कांग्रेस के 70 साल के सारे अन्यायों को खत्म कर दिया है, लेकिन उस अन्याय को बहुत कम करने में जरूर सफल हुए हैं. पांच वर्ष पहले झारखंड की चर्चा कोयला घोटाले, राजनीतिक अस्थिरता के लिए होती थी, नक्सलवादी हमलों के लिए होती थी.
आज झारखंड की चर्चा गांव-गांव में महिला सशक्तीकरण के लिए, सखी मंडलों के लिए और सशक्त होती हमारी बहनों के सामर्थ्य के लिए हो रही है. हमारी सरकार में जनजातीय क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं. जनजाति वीर-वीरांगनाओं की शौर्य गाथाएं नयी पीढ़ी को प्रेरित करे, इसके लिए देश भर में स्मारक स्थलों का निर्माण हो रहा है.
पाक को दुनिया में बेनकाब कर रहा, तो इनको बिच्छू काट रहा
प्रधानमंत्री ने कहा : आतंकी मसूद पर प्रतिबंध समेत अन्य कार्याें का श्रेय जब हमारी सरकार को मिल रहा है, ताे इन्हें तकलीफ हाे रही है कि माेदी इसका क्रेडिट क्याें ले रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा : आज जब ये चौकीदार पाकिस्तान के आतंकियों पर प्रहार कर रहा है, पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब कर रहा है, तब इनको बिच्छू काट जाता है. कहते हैं मोदी आतंकियों की सफाई, मसूद अजहर पर कार्रवाई और सपूतों की रिहाई- इन सब का क्रेडिट क्यों ले रहा है.
उन्होंने कहा : हम जनता काे यही बताना चाहते हैं कि यह वही कांग्रेस है, जो आज भी चुनाव में देश की आजादी के लिए क्रेडिट लेती है. अगर देश को कांग्रेस ने आजाद कराया है, तो भगवान बिरसा मुंडा, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, जैसे असंख्य बलिदानियों ने क्या दूसरे देश के लिए लड़ाई लड़ी थी.