27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के 50 दिनों के बाद फंदे पर झूलती मिली महिला, ससुराली बदल रहे बयान

जमशेदपुर : गोलमुरी के नामदा बस्ती में नवविवाहिता सीमा बारी (25) की शनिवार को फांसी के फंदे से झूलती मिली. बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर की रहने वाली सीमा का विवाह इसी 28 फरवरी को नामदा बस्ती के टाटा स्टील कर्मी सुधीर कुमार से हुई थी. मामले को लेकर रविवार की सुबह गोलमुरी थाना […]

जमशेदपुर : गोलमुरी के नामदा बस्ती में नवविवाहिता सीमा बारी (25) की शनिवार को फांसी के फंदे से झूलती मिली. बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर की रहने वाली सीमा का विवाह इसी 28 फरवरी को नामदा बस्ती के टाटा स्टील कर्मी सुधीर कुमार से हुई थी.

मामले को लेकर रविवार की सुबह गोलमुरी थाना में केस दर्ज कराया गया है. सीमा के मायके के लोगों का आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जिस वजह से उसने आत्महत्या की है.
सीमा के भाई रमेश प्रसाद बारी ने बताया कि दो दिन पूर्व बहन ने उसे फोन किया था, वह कुछ बताना चाह रही थी, लेकिन वह ट्रेन में था, जिस वजह से आवाज नहीं आ रही थी और वह बात नहीं कर पाया.
शनिवार की शाम को उसे फोन आया कि सीमा को कुछ हो गया है, उसे अस्पताल ले जाया गया है. फिर उन लोगों ने जमशेदपुर में रहने वाले एक रिश्तेदार को सीमा के ससुराल भेजा, तो मालूम चला कि उसकी मौत हो गयी है. सीमा के पति सुधीर ने उसके पिता को रात 8.30 बजे घटना की जानकारी दी थी.
वहीं, केस दर्ज होने के बाद शव को एमजीएम के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. सोमवार काे परिवार के अन्य लोगों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इस मामले में लड़की के चाचा ह्रदयशंकर बारी के बयान पर पति सुधीर कुमार, सास रेणु देवी, ससुर ददन प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
गोलमुरी से ले गये सदर अस्पताल, देर रात शव रखने एमजीएम पहुंचे : घटना के बाद सीमा को परिवार के लोग खासमहल स्थित सदर अस्पताल लेकर गये. वहां डॉक्टर ने सीमा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को लेकर परिवार के लोग एमजीएम पहुंचे, जहां शव को रखा. एमजीएम के शीत गृह में शव को रखा गया. अस्पताल में भी आने के बाद परिवार वालों ने घटना को छिपाने का प्रयास किया था.
पुलिस को हत्या की आशंका
पुलिस ने शव का पंचनामा किया है. जिसमें में कई ऐसी बातें सामने आयी है, जिसमें हत्या की आशंका लग रही है. फांसी लगाने से गले के आगे ऊपर की ओर निशान होता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं है. सीमा के गर्दन के पीछे की ओर दाग दिख रहा है.
पुलिस ने घटना के बाद सीमा के पति, सास, देवर सभी से एक-एक करके बात की, जिसमें तीनों ने अलग-अलग जानकारी दी. तीनों के बयान में काफी अंतर है, जिससे पुलिस को आशंका है कि यह घटना आत्महत्या की नहीं है. पुलिस पोस्टमार्टम होने और रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई करेगी.
गांव में सीमा के चचेरी बहन की आने वाली है बारात : सीमा के चचेरे बहन की 24 अप्रैल को बारात आने वाली है. रविवार को परिवार वाले उसकी तिलक का रस्म करने के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. सीमा भी शादी में जाने वाली थी. उसे लेने के लिए भाई आने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें