19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर की अन्या राज्य की सेकेंड टॉपर, 60वां रैंक िमला

जमशेदपुर/रांची : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिया. परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने भी परचम लहराया है. रांची, जमशेदपुर, मधुपुर, हजारीबाग सहित अन्य जिलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची के डोरंडा के रहनेवाले दीपक कुमार दुबे ने […]

जमशेदपुर/रांची : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिया. परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने भी परचम लहराया है. रांची, जमशेदपुर, मधुपुर, हजारीबाग सहित अन्य जिलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

रांची के डोरंडा के रहनेवाले दीपक कुमार दुबे ने 46वां रैंक लाया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दीपक झारखंड के टॉपर बने हुए हैं. जमशेदपुर की अन्या दास ने 60वां रैंक लाया है. अब तक की सूचना के अनुसार अन्या राज्य में दूसरे स्थान पर हैं. अन्या दास ने 2017 में भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी. उस वक्त उन्हें 579 वां रैंक हासिल हुआ था. इस रैंक के आधार पर उन्होंने इंडियन रेलवे ज्वाइन किया. फिलहाल अन्या दास रेलवे स्टाफ कॉलेज, वडोदरा में ट्रेनिंग ले रही हैं. अब तक मिली सूचना के अनुसार, झारखंड से 14 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

आइआइटी बंबई से बीटेक हैं कनिष्क

कनिष्क कटारिया ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है, जबकि लड़कियों में सृष्टि जयंत देशमुख ने बाजी मारी है. सृष्टि की ऑल इंडिया रैंक पांचवीं है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की नम्रता जैन ने 12वीं रैंक हासिल की है. टॉपर कटारिया एससी श्रेणी से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था. कटारिया ने आइआइटी बंबई से बीटेक किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें