जमशेदपुर: टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को अब रियल एस्टेट के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है. इसके तहत सबसे पहले टाटा स्टील और उसके अधीनस्थ कंपनियों के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच जुस्को ने सर्वे शुरू किया है.
सर्वे में कर्मचारियों से कई जानकारियां मांगी जा रही हैं. उनसे पूछा जा रहा है कि परिवार में कितने सदस्य हैं. उनकी क्या जरूरतें है. कितने रूम का फ्लैट उनको चाहिए होगा, आदि. कर्मचारियों का ग्रेड के साथ ही उनका वेतनमान और उनकी खर्च क्षमता की जानकारी हासिल की जा रही है. सर्वे के उपरांत जुस्को परियोजना को धरातल पर उतारने का काम करेगी. आदित्यपुर क्षेत्र में जुस्को की ओर से जमीन खरीदी गयी है.
साकार हो पायेगा अपना आवास का सपना?
टाटा स्टील के कर्मचारियों की एक हाउसिंग सोसाइटी है. इस सोसाइटी में कई सदस्यों ने पैसा लगाया है. यह सोसाइटी तब की है, जब टाटा स्टील की ओर से सबलीज पर कर्मचारियों को जमीन दी जाती थी. कर्मचारियों को अपना घर मुहैया कराने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालांकि, टाटा स्टील की ओर से इसी जमीन और आवासीय परियोजना को अपना घर का सपना दिखाया जा रहा था, लेकिन बाजार रेट के मुताबिक ही यह आवासीय कॉलोनी मिलेगी. जिससे अपना घर होने के सपने के साकार होने को लेकर ही सवाल उठाये जा रहे हैं.
रियल एस्टेट मामला विचाराधीन : प्रवक्ता
जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि रियल एस्टेट का मामला विचाराधीन है. परिस्थितियों को देखने के बाद इसे धरातल पर उतारा जायेगा. आदित्यपुर में एक प्रोजेक्ट लाने की योजना पर काम चल रहा है.