जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के सामने बने 68 नर्स क्वार्टर में सिर्फ 18 पर ही कब्जा है. अन्य क्वार्टर कर्मचारियों व नर्सों को आवंटित किये गये हैं.
अवैध कब्जे को लेकर जारी किये गये नोटिस के बाद क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों ने सोमवार को अधीक्षक से मिलकर उन्हें वस्तु स्थिति की जानकारी दी. कर्मचारियों ने अधीक्षक को एक पत्र भी सौंपा. जिसमें बताया गया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्गत सरकारी आवास आवंटन किराया वसूली एवं बेदखली नियमावली 2004 के अालोक में तत्कालीन अधीक्षक द्वारा तृतीय वर्ग के वरीय एवं आकस्मिक कर्मी को आवंटन कर नियमानुसार मकान किराया की कटौती की जा रही है.
वहीं अस्पताल द्वारा उन लोगों को बताया गया कि 32 नर्सों को आवास आवंटित किया गया है. इसके साथ ही आवास खाली रहने के उपरांत 15 कर्मियों को तत्कालीन अलग-अलग अधीक्षकों द्वारा आवंटन किया गया है. वहीं 18 कर्मचारियों द्वारा क्वाटरों पर अवैध कब्जा किया गया है. जबकि 17 नर्सों द्वारा क्वार्टर के लिए आवेदन दिया गया है.
इन लोगों द्वारा किया गया कब्जा. लक्ष्मीपति दास, जितेंद्र प्रसाद, विकास कृष्ण, अनीता, नीलम कुमारी नायक, मेचो बानरा, सगुप्ता परवीन, प्रभात कुमार गुप्ता, सुनील कुमार मुखी, काशीनाथ, रूपलाल महतो, उदय शंकर झा, सोनाराम सोरेन, शीला जायसवाल, संतोष राम, जयदेव झा, बसंत पोद्दार, अनुज कुमार.