जमशेदपुर :परसुडीह हलुदबनी स्थित सिद्धो-कान्हू चौक के पास अपने ही 407 (जेएच01बी-8780) के पिछले चक्के से दब कर चालक पंकज यादव (28) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह बजे की है. 407 में सीमेंट लोड था, जिसे अनलोड करने पंकज गया था. गाड़ी को चालू छोड़कर वह नीचे उतर गया और पिछले दायीं ओर चक्के में जाम लगाने लगा.
इस दौरान गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क गयी और चक्का सीधे पंकज के सिर पर चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने 407 के नीचे फंसे पंकज को बाहर निकाला और परसुडीह पुलिस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया. स्थिति नाजुक होने के कारण उसे तुरंत एमजीएम रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया़ गाड़ी में कोई खलासी नहीं था.
पंकज अकेले ही गाड़ी लेकर गया था. खलासी नहीं होने के कारण गाड़ी को चालू रखकर बिना हैंड ब्रेक लगाये पंकज पिछले चक्का में जाम लगाने लगा. ढलान और लोड के कारण गाड़ी लुढ़कने लगी, लेकिन सिर झुकाये पंकज को इसका पता ही नहीं चला और यहीं उसकी मौत का कारण बन गया.