जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार काे पूर्वी विधानसभा के सीतारामडेरा मंडल में मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान के तहत पार्टी पदाधिकारियाें-कार्यकर्ताअाें के घराें में झंडे लगाये. सरकार की याेजनाआें का लाभ उठानेवाले लाभुकाें के घराें में स्टीकर लगाये. छायानगर में आयाेजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा : पूर्वी में कोई ऐसी हस्ती नहीं जो, गरीबाें की बस्ती को मिटा दे. जिन लोगों ने खुद जमीन लूटने का काम किया, अब वही यहां जमीन बचाने की बात करते हैं. बस्तीवासी पता कर लें, ऐसे लोगों के पास कितनी जमीन है.
उन्होंने कहा : जमीन माफियाआें के बहकावे में गरीब-मजदूर न आयें. छायानगर, चंडीनगर, निर्मल नगर समेत किसी भी बस्ती से अतिक्रमण नहीं हटाया जायेगा. छायानगर में बड़ा पार्क बनाया जायेगा. सरकारी याेजनाआें के लिए यदि जरूरत पड़ी ताे पहले लाेगाें का पुनर्वास किया जायेगा, उसके बाद उन्हें से हटाया जायेगा.
उन्होंने कहा : पूर्वी से विकास की बयार बह रही है, यह पूरे झारखंड में देखने काे मिलेगी. 32 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइट लगेंगे.
बाेरिंग से पानी मिलेगा. गांवों की सड़काें पर पेबर्स ब्लॉक बिछाये जायेंगे. नाैजवानों को काैशल विकास केंद्र में जाेड़ा जायेगा. झारखंड से गरीबी काे खत्म करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है.
क्षेत्र में महिलाआें के लिए सखी मंडल खड़े किये जा रहे हैं. स्कूलाें से बच्चियां ड्रॉप आउट नहीं हाे, इसके लिए सुकन्या याेजना चलायी जा रही है. पीएम का नारा बेटी बचाआे, बेटी पढ़ाआे काे आगे बढ़ाते हुए बेटी की शादी तक की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया गया है. बेटियाें काे पढ़ाने के बाद यदि कन्यादान हाेगा, ताे पुण्य आैर मिलेगा.
इसका लाभ झारखंड के 27 लाख परिवाराें काे मिलेगा. बस्तियाें का दाैरा कर मुख्यमंत्री ने दलालाें-भ्रष्टाचारियाें काे खदेड़ने की अपील की. घर-घर जाकर महिलाआें-बुजुर्गाें का हाल पूछा. कहा : जिस तरह तिरंगा देश की जान है, उसी तरह कार्यकर्ताअाें के लिए भाजपा का झंडा शान है.
- 32 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइट लगेंगी और बाेरिंग से लोगों को पानी मिलेगा
- गांवों की सड़काें पर पेवर्स ब्लॉक िबछेंगे
- नाैजवानों को काैशल विकास केंद्र से जाेड़ा जायेगा.
कहां-कहां गये सीएम
बेटे की शादी की तैयारी का लिया जायजा : मुख्यमंत्री ने एग्रिकाे मैदान में जुस्काे के अधिकारियाें काे अपने पुत्र के वैवाहिक समाराेह की तैयारियाें के संबंध में दिशा-निर्देश दिये. टेंट-कारीगर, रसाेई-विद्युत सज्जा वालाें काे भी दिशा-निर्देश दिये. उन्हाेंने कहा: अब स्थानीय स्तर पर वैवाहिक तैयारियां हाेंगी, वे सीधे समाराेह में ही शिरकत करेंगे.
बाराद्वारी : कुष्ठ आश्रम भी गये. वहां बन रहे फ्लैट का निरीक्षण किया. ठेकेदार काे तय समय में निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया.
छायानगर, चंडीनगर, निर्मल नगर : लोगों से मिले, समस्याएं जानी. छायानगर में सभा को संबोधित किया़
कार्यकर्ताओं को निर्देश
20 फरवरी तक मुहल्लाें में जायें. घर-घर जाकर झंडा लगायें, लाभुकाें के घराें पर जाकर स्टीकर लगायें, याेजनाआें की जानकारी दें, परेशानी का समाधान करें.
ये भी थे मौजूद
जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, गुरदेव सिंह राजा, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, गुंजन यादव, कमलेश सिंह, टुनटुन सिंह, धर्मेंद्र, नागेंद्र, उमेश साव व अन्य कार्यकर्ताअस्पताल में भर्ती मरीज का रक्त जांच के लिए भेजा गया जिला सर्विलेंस विभाग