खरसावां : खरसावां-सीनी मार्ग स्थित रायडीह पुल से बाइक सवार दो युवक 12 फीट नीचे सोना नदी में जा गिरे. इससे बाइक चला रहे युवक राजेंद्र रजक उर्फ गोपी (24) की मौके पर ही मौत हो गयी. पीछे बैठा राजा सरदार (23) घायल हो गया. घटना रविवार रात की है. राजेंद्र रजक कांड्रा फुटबॉल मैदान के पास का रहनेवाला था.
घायल राजा सरदार का सरायकेला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजा मूल रूप से खरसावां के संतारी गांव का रहनेवाला है. वर्तमान में कांड्रा में रह रहा है. बताया जाता है कि दोनों रविवार को खरसावां के संतारी गांव में मेला देखने आये थे. रात करीब 10.30 बजे बाइक (जेएच05एएस/5186) से घर लौट रहे थे.
इसी दौरान रायडीह पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी. दोनों बाइक समेत पुल से सोना नदी में जा गिरे. सिर पर गंभीर चोट लगने से राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी. राजा सरदार बेहोश हो गया. सोमवार सुबह जब उसे में होश आया, तो उठ कर संतारी के ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.