ब्रजेश मिश्रा, जमशेदपुर : कोल्हान विवि में 29 मार्च को सीनेट की बैठक होने वाली है. इसको लेकर एक बार फिर विवि प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इससे पहले 10 नवंबर 2017 को विवि के सीनेट की बैठक हुई थी. इसमें सीनेट से सिंडिकेट के लिए कुल चार पदों पर शिक्षक प्रतिनिधियों के दो माह में चुनाव कराने की घोषणा की गयी.
घोषणा के 16 माह गुजर गये. चुनाव नहीं हुई. एक बार चुनाव की अधिसूचना जारी हुई. इसमें खामियों पर शिक्षक संघ ने सवाल उठा दिये. विवि ने अधिसूचना रद्द कर दी. इसके बाद से अब तक विवि पूरे मामले पर महामौन बना रहा. विवि में अब तक सिंडिकेट में शिक्षक प्रतिनिधियों के चार पद खाली ही रहे. पूर्व की सीनेट में अलग-अलग सदस्यों की ओर से दर्जनों सुझाव दिये गये. इसमें से अधिकांश पर अब तक अमल नहीं हुआ है.
- को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई प्रारंभ हो
- जमशेदपुर लॉ कॉलेज व ब्रांच ऑफिस में स्टाफ की संख्या बढ़े
- प्रतिनियुक्ति के दौरान पांच हजार भत्ता मिले
- स्नातक फाइनल इयर के छात्रों को व्यवसायिक प्रशिक्षण मिले
- कॉलेजों को एक मुश्त आवंटन दिया जाये
- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जाये
- को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में चहारदीवारी निर्माण
- तीसरी सीनेट में उठे इन मुद्दों पर नहीं हुई प्रगति