21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : राष्ट्रीय तीरंदाज जसपाल व सरस का शव पहुंचा शहर, आज होगा अंतिम संस्कार

जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के शहडोल में नेशनल हाइवे-43 पर खड़े ट्रक से कार के टकराने से मारे गये शहर के दो तीरंदाज जसपाल सिंह और सरस सोरेन का शव गुरुवार की देर रात शहर पहुंचा. शहर पहुंचने के बाद दोनों के शव को टीएमएच के शीतगृह में रखवा दिया गया है. शुक्रवार को दोनों […]

जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के शहडोल में नेशनल हाइवे-43 पर खड़े ट्रक से कार के टकराने से मारे गये शहर के दो तीरंदाज जसपाल सिंह और सरस सोरेन का शव गुरुवार की देर रात शहर पहुंचा. शहर पहुंचने के बाद दोनों के शव को टीएमएच के शीतगृह में रखवा दिया गया है. शुक्रवार को दोनों के शव का अंतिम संस्कार एक साथ भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जायेगा. दोनों खिलाड़ियों की मौत की खबर से घर पर मातम पसरा हुआ है.

परिवार के लोग दो रातों से सोये नहीं है. जसपाल के घर पर परिवार के कई लोग बाहर से भी पहुंच चुके हैं और उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है. आसपास और परिवार के लोग उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जसपाल की मां, दादी और बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

जेआरडी में दी जायेगी श्रद्धांजलि : सरस के भाई ने बताया कि अंतिम संस्कार से जसपाल व सरस को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आर्चरी के खिलाड़ी व पदाधिकारी श्रद्धांजलि देंगे.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के शहडोल स्थित नेशनल हाइवे-43 पर मंगलवार की देर रात 12 बजे जमशेदपुर से कार से भोपाल जा रहे शहर के दो तीरंदाजों की कार ट्रक से टकरा गयी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को शव सौंप दिया.
कॉलोनी में पसरा है सन्नाटा
जसपाल की मौत के बाद सागर होटल के पीछे कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के लोग भी बार-बार जसपाल के घर आकर उनके परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं. परिवार और पड़ोसियों ने कई बार जसपाल की बहन और मां को कुछ खिलाने की कोशिश किया, लेकिन उन लोगों ने एक निवाला भी नहीं खाया है. वहीं जसपाल के दोस्त भी घर पर पहुंच की कई प्रकार की जिम्मेदारी उठायी है.
सरस की मां कर रही बेटे का इंतजार
सरस के भाई ने बताया कि उनकी मां को अब तक सरस के मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. मां को रक्तचाप की बीमारी होने के कारण कुछ नहीं बताया गया है. उन्हें बस इतना ही पता है कि उसके बेटे की स्थिति गंभीर है और उसे टीएमएच में भर्ती कराना है. वह बार-बार कह रही है कि सरस जब टीएमएच में भर्ती हो जायेगा, तो वह उसे देखने के लिए जायेगी. वह भी बेटे के इंतजार में खाना नहीं खा रही है, लेकिन बीमारी के कारण उन्हें जबरन खिलाया गया है, ताकि वह दवा खा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें