जमशेदपुर : साकची मिनी बस स्टैंड से चलने वाली सभी 18 मिनी बसें जीपीसी सिस्टम से सुसज्जित हो गयी हैं. सिस्टम लगने से बस किस वक्त कहां से गुजर रही है. इसकी जानकारी बस संचालकों को मिल रही है. एक बस में सिस्टम लगाने में करीब आठ हजार रुपये की लागत आयी है.
Advertisement
जमशेदपुर : शहर की सभी मिनी बसों में लगा जीपीएस सिस्टम
जमशेदपुर : साकची मिनी बस स्टैंड से चलने वाली सभी 18 मिनी बसें जीपीसी सिस्टम से सुसज्जित हो गयी हैं. सिस्टम लगने से बस किस वक्त कहां से गुजर रही है. इसकी जानकारी बस संचालकों को मिल रही है. एक बस में सिस्टम लगाने में करीब आठ हजार रुपये की लागत आयी है. बस स्टैंड […]
बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी: नव निर्मित साकची मिनी बस स्टैंड का निर्माण टाटा स्टील की ओर से कराया गया है. एक रुपये मासिक शुल्क पर इसे शिक्षित बेरोजगार मिनी बस यूनियन को टाटा स्टील ने दिया है.बस स्टैंड में यात्री शेड, पानी, महिला, पुरुष शौचालय, लाइट आदि लगाया गया है.
6 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बस स्टैंड का उद्घाटन किया था. शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि आये दिन बस स्टैंड में छेड़खानी, अड्डाबाजी की शिकायत मिलती रहती है. जल्द ही स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement