19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को प्रथम महिला विश्वविद्यालय ”जमशेदपुर वूमेन यूनिवर्सिटी” की सौगात, मोदी ने किया शिलान्‍यास

– विश्वविद्यालय जमशेदपुर के सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर के बगल में 18 एकड़ जमीन पर 89 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा – बच्चियों से अपील है कि खूब पढ़ो, उत्कृष्ट बनो, चाहते – रघुवर दास, मुख्यमंत्री जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी से झारखंड के प्रथम महिला विश्वविद्यालय […]

– विश्वविद्यालय जमशेदपुर के सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर के बगल में 18 एकड़ जमीन पर 89 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा

– बच्चियों से अपील है कि खूब पढ़ो, उत्कृष्ट बनो, चाहते – रघुवर दास, मुख्यमंत्री

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी से झारखंड के प्रथम महिला विश्वविद्यालय ‘जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी’ का ऑनलाइन शिलान्यास किया. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड के प्रथम महिला विश्वविद्यालय के ऑनलाइन शिलान्यास के इस ऐतिहासिक अवसर पर जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बीतने के बाद झारखंड में पहली बार महिला विश्वविद्यालय का शिलान्यास हो रहा है. आज का दिन विशेष रूप से राज्य की आधी आबादी लिए ऐतिहासिक दिन है. यह विश्वविद्यालय जमशेदपुर के हृदय स्थल सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर के बगल में लगभग 18 एकड़ जमीन पर बनेगा. जिसके लिए राज्य सरकार 56 करोड़ और केंद्र सरकार 33 करोड़ रुपये देगी. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत आभार.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश और राज्य की बच्चियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं. बच्चियों के अंदर जो प्रतिभा है इस प्रतिभा को शिक्षा के माध्यम से और खेल के क्षेत्र में निखारने के लिए सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियां मन लगाकर पढ़े और जिस क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना चाहती हैं उस क्षेत्र में आगे बढ़ें. आज हम वैश्विक युग में जी रहे हैं.

आज दुनिया या समाज में अगर भारत को आगे ले जाना है तो जिसके पास ज्ञान का भंडार होगा, और बुद्धि का विस्तार होगा वही राज्य और देश आगे बढ़ेगा और उसी को ध्यान में रखकर महिला शिक्षा पर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अनुरूप राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत झारखंड में की गयी. यह योजना बालिका ड्रॉपआउट दर को कम करने और मातृत्व मृत्यु दर को न्यून करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है.

4 वर्ष में 5 नए सरकारी विश्वविद्यालयों की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने कहा की उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात जो वर्ष 2010-11 में 10.1 फीसदी था, वह वर्ष 2017-18 में 18 फीसदी हो गया है. वर्ष 2004 तक राज्य में 5 सरकारी विश्वविद्यालय थे, हमारी सरकार द्वारा अब तक चार नये सरकारी विश्वविद्यालय की शुरुआत की गयी. जिसमें विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय खोले जा चुके हैं.

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने के बाद राज्य में सरकारी विश्वविद्यालयों की कुल संख्या 10 हो जायेगी. जिसमें से पांच विश्वविद्यालय में विगत 4 वर्षों में अस्तित्व में आने की शुरुआत हुई. निजी विश्वविद्यालयों की संख्या जो पहले 4 थी गत 4 वर्षों में बढ़कर 15 हो गयी है.

आधी आबादी की शिक्षा पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए इस महिला विश्वविद्यालय के अलावा 11 जिलों में महिला महाविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही रामगढ़ में एक महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निर्माण कराया जा रहा है.

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र गति से प्रगति

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जिलों में मॉडल डिग्री कॉलेज तथा 31 डिग्री कॉलेज भी स्वीकृत किये गये हैं. 30 नये कॉलेजों हेतु 871 पद स्वीकृत किये गये हैं. 1108 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. वर्ष 2014 तक मात्र एक कॉलेज ने नैक कराया था जो कि यह संख्या बढ़कर 96 हो चुकी है. तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देते हुए इस वर्ष 4 नये पॉलिटेक्निक में पठन-पाठन प्रारंभ किया गया है.

जमशेदपुर में प्रोफेशनल कॉलेज का कार्य लगभग पूर्ण है. रामगढ़, कोडरमा एवं पलामू में इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्य प्रगति पर है. रूसा के तहत बोकारो तथा गोड्डा में दो प्रोफेशनल कॉलेज की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा दी गयी है. राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में सरकार प्लेसमेंट सेल तथा एंटरप्रेन्योर एवं इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जायेगी. कौशल विकास के तहत राज्य के 1,06,619 युवाओं को एक ही दिन में रोजगार प्रदान किया गया था.

2 साल में बनकर तैयार होगा महिला विश्वविद्यालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महिला विश्वविद्यालय की कुल लागत 89 करोड़ रुपये है जिसमें से 56 करोड़ रुपये राज्य सरकार और 33 करोड़ रुपये भारत सरकार देगी. उन्होंने कहा कि फरवरी माह से निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा और 2 साल के अंदर जमशेदपुर में महिला विश्वविद्यालय कार्य करने लगेगा.

प्रधानमंत्री द्वारा श्रीनगर के एसकेआईसीसी में ऑनलाइन शिलान्यास होते ही इस बात की औपचारिक घोषणा हुई कि जमशेदपुर वुमेन कॉलेज जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय बन गया. पूरे झारखंड राज्य के प्रथम महिला विश्वविद्यालय की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न हुआ. कॉलेज परिसर में हर्षोल्लास की लहर दौड़ गयी. कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी व्यक्त की.

जमशेदपुर विमेन कॉलेज के रूप में कार्यरत उक्त शिक्षण संस्थान के इनडोर स्टेडियम में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर शुक्ला मोहंती, कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षकगण एवं छात्राएं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे.

इस अवसर पर जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो, एचआरडी सचिव, झारखंड सरकार राजेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा के निदेशक दिनेश प्रसाद, पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अमित कुमार, जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel