29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर के नारे लगने पर बोले भागवत, संघ में नारे नहीं लगते

जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख माेहन भागवत मुंबई मेल से रविवार की रात टाटानगर से नागपुर के लिए रवाना हाे गये. माेहन भागवत की सुरक्षा के लिए टाटानगर स्टेशन काे छाबनी में तब्दील कर दिया गया था. स्टेशन पाेर्टिकाे से लेकर प्लेटफार्म तक पुलिस की तैनाती की गयी थी. उपायुक्त अमित कुमार, […]

जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख माेहन भागवत मुंबई मेल से रविवार की रात टाटानगर से नागपुर के लिए रवाना हाे गये. माेहन भागवत की सुरक्षा के लिए टाटानगर स्टेशन काे छाबनी में तब्दील कर दिया गया था. स्टेशन पाेर्टिकाे से लेकर प्लेटफार्म तक पुलिस की तैनाती की गयी थी.
उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का खुद जायजा ले रहे थे. जिस मार्ग से माेहन भागवत काे प्लेटफार्म पर ले जाया जाना था, उसे पूरी तरह से क्लीयर करवा लिया गया था.
सवा ग्यारह बजे माेहन भागवत भारी सुरक्षा व्यवस्था में स्टेशन पहुंचे. पाेर्टिकाे से जब वे प्लेटफार्म के अंदर पहुंचें, ताे किसी समर्थक ने जय श्रीराम आैर राम मंदिर निर्माण के नारे लगाने शुरू कर दिये. इससे वे खिझ गये.
पीछे मुड़े आैर कहा कि काैन है आदमी, इसे बाहर कराे. उसके बाद फिर वे प्लेटफार्म में प्रवेश कर गये अाैर स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में बैठ गये. थाेड़ी ही देर बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास वहां पहुंच गये. दस मिनट तक दाेनाें वीआइपी रूम में बैठे रहे. इस दाैरान धनबाद के कार्यक्रम के संबंध में उन्हाेंने मुख्यमंत्री से चर्चा की.
इसके बाद वे प्लेटफार्म नंबर तीन पर मुंबई मेल के आने की सूचना पाकर चल पड़े. एस्कलेटर से वे चढ़े और तीन नंबर प्लेटफार्म पर गाेलपहाड़ी छाेर की आेर सीढ़ियाें की आेर उतरे. काेच के गेट पर खड़े हाेकर उन्हाेंने हाथ हिलाकर लाेगाें का अभिभावदन स्वीकार किया. फिर किसी ने जब वहां मंदिर का नारा लगाया, ताे उन्हाेंने कहा संघ में नारे नहीं लगते.
इसके बाद वे काेच के अंदर सीट की आेर मुड़ गये. स्टेशन पर उनके आने की सूचना मिलने पर सैकड़ाें की संख्या में आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, भाजपा के कार्यकर्ता काफी संख्या में पहुंच गये थे. धनबाद में क्रीड़ा भारती के एक कार्यक्रम में शामिल हाेने के बाद सड़क मार्ग से पटमदा हाेते हुए आरएसस प्रमुख आदित्यपुर रैन बसेरा निवासी नंद कुमार सिंह के आवास पर रात करीब नौ बजे पहुंचे.
जहां उनका स्वयंसेवकों ने स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं ने उनका तिलक लगाया. साथ ही संगठन से संबंधित विचार-विमर्श किया. इसके बाद उन्होंने भोजन ग्रहण किया. दोपहर से ही एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड) के करीब 20 से 25 लोग घरों के चारों तरफ मुस्तैद थे.
इसके अलावा जिला प्रशासन की सैकड़ों पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. इस दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार के अलावा आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआइटी, सरायकेला आदि की पुलिस मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें