9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम्हरिया : फंदे से झूलती मिलीं दो युवतियां, घर से भाग कर आपस में कर ली थी शादी

गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलाईडीह मार्ग संख्या आठ में एक मकान से गुरुवार दोपहर पुलिस ने ओड़िशा की एक युवती व नाबालिग लड़की के फंदे से लटके शव बरामद किये हैं. इनमें एक गुड़िया पात्रो (21) मयूरभंज के बागीपोसी की रहनेवाली थी. दूसरी 16 वर्षीय किशोरी बारीपदा की रहनेवाली थी. आसपास के लोगों […]

गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलाईडीह मार्ग संख्या आठ में एक मकान से गुरुवार दोपहर पुलिस ने ओड़िशा की एक युवती व नाबालिग लड़की के फंदे से लटके शव बरामद किये हैं. इनमें एक गुड़िया पात्रो (21) मयूरभंज के बागीपोसी की रहनेवाली थी. दूसरी 16 वर्षीय किशोरी बारीपदा की रहनेवाली थी. आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों ने एक सप्ताह पूर्व घर से भागकर आपस में शादी कर ली थी.
यहां किराये पर रह रही थी. परिजन दोनों को तलाश करते पहुंंचे, तो उन्हें फंदे से झूलता पाया. सूचना पाकर एसडीपीओ अविनाश कुमार और अलावा गम्हरिया व आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंचे. दोनों की मौत की परिस्थिति संदिग्ध मानी जा रही है.
दोनों शवों के पैर जमीन से छू रहे थे. घुटने भी मुड़े थे. पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
धर्म बहनें थीं, घरों में पांच किमी का फासला
गुड़िया की मां मीरा पात्रो ने बताया, गुड़िया इकलौती संतान थी. नाबालिग के परिजनों के अनुसार, वह इंटर में पढ़ रही थी. दोनों के घर के बीच की दूरी पांच किमी है. दोनों परिवार परस्पर बेटियों को धर्म बेटी मानते थे. इसलिए आना-जाना लगा रहता था.
गुड़िया पति व नाबालिग पत्नी के रूप में रह रही थी
आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों युवतियां आपस में पति-पत्नी बनकर रह रही थीं. गुड़िया पति बनी थी, जबकि नाबालिग पत्नी. गुड़िया मजदूरी करती थी.
पहले लोगों ने फांसी का नाटक समझा
नारी शक्ति महिला समिति, जमशेदपुर के सदस्य ममता कपूर ने बताया, दो दिन पूर्व दोनों के परिजनों आये थे. समिति से मदद की गुहार लगायी थी. थाने से फोन पर दोनों युवतियां से बात हुई थी. ममता ने बताया कि पुलिस से बात कराने से दोनों युवतियां भड़क गयी थी.
मिलने आने पर जान देने की धमकी दी थी. गुरुवार को समिति के सदस्य परिजनों के साथ दोनों को खोजते हुए बोलाईडीह पहुंचे. घर का दरवाजा खोला, तो दोनों को झूलता पाया. पहले लगा कि वह परिजनों को डराने के लिए नाटक कर रही हैं, लेकिन वे मृत पायी गयीं.
गम्हरिया
  • बोलाईडीह में पति-पत्नी बन किराये के मकान में रह रही थीं दोनों
  • गुड़िया पात्रो मयूरभंज की रहनेवाली थी
  • दूसरी बारीपदा की रहनेवाली नाबालिग थी
  • दो दिन पूर्व घरवाले पहुंचे थे, दोनों ने धमकी दी थी
उठ रहे सवाल भी
  • फंदे से लटकने के बाद भी दोनों के पैर जमीन से छू रहे थे
  • एक युवती का घुटना तो मुड़ा हुआ था
  • दोनों की आंखें बंद थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें