28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी में जीवन सिंह के नाम पर बनेगा सामुदायिक भवन

जमशेदपुर : एग्रिको मैदान में रंगरेटा महासभा की ओर से बाबा जीवन सिंह के शहादत पर आयोजित दो दिवसीय कीर्तन दरबार में नगर विकास एवं आवास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि गोलमुरी में शहीद बाबा जीवन सिंह के नाम पर सरकारी फंड से सामुदायिक भवन बनाया जायेगा. इसके अलावा सिख समुदाय के लोगों […]

जमशेदपुर : एग्रिको मैदान में रंगरेटा महासभा की ओर से बाबा जीवन सिंह के शहादत पर आयोजित दो दिवसीय कीर्तन दरबार में नगर विकास एवं आवास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि गोलमुरी में शहीद बाबा जीवन सिंह के नाम पर सरकारी फंड से सामुदायिक भवन बनाया जायेगा. इसके अलावा सिख समुदाय के लोगों को जाति प्रमाण पत्र देने की दिशा में राज्य सरकार पहल करेगी.
रंगरेटा महासभा के सुरजीत सिंह खुशीपुर ने मंत्री को मांग पत्र सौंपा. कीर्तन दरबार में रंगरेटा महासभा ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी(निष्काम सेवा रत्न अवार्ड), तख्त श्री हरि मंदिर प्रबंधक कमेटी के इंद्रजीत सिंह, बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के चेयरमैन एवं इतिहासकार जसवंत सिंह, सिख मिशनरी कॉलेज के भूपेंद्र सिंह एवं कोलकाता के ज्ञानी दलजीत सिंह को चेयरमैन रणजीत सिंह, दीदार सिंह, अध्यक्ष मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह मोती, हरजिंदर सिंह रिंकू, प्रधान जसपाल सिंह, जसवीर सिंह गिल, कुलदीप सिंह गिल ने प्रतीक चिह्न एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इससे पहले दमदमी टकसाल के ज्ञानी चरणजीत सिंह, इतिहासकार जसवंत सिंह (चेयरमैन बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट चंडीगढ़) ने गुरुओं की शहीदी पर कथा के माध्यम से विचारों को रखा. तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना के हजूरी रागी जत्था रजनीश सिंह ने गुरुवाणी गायन कर संगत को निहाल किया.
रविवार को कीर्तन दरबार में 25 हजार से अधिक संगत ने लंगर छका. रंगरेटा महासभा के मंजीत सिंह ने कहा कि हर वर्ष 15 और 16 दिसंबर को एग्रिको मैदान में बाबा जीवन सिंह जी का शहीदी दिवस मनाया जायेगा.
कीर्तन दरबार को सफल बनाने में सुरजीत सिंह, जसबीर सिंह गिल, रंजीत सिंह, हरजीत सिंह, दीदार सिंह, सुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह मोती, कुलदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, साहिब सिंह गिल, जसवीर सिंह गिल, हरजीत सिंह, बलजीत कौर, चरणजीत कौर, गुरमीत कौर, तरजीत कौर समेत अन्य का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें