Advertisement
जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस के मनमाने नियम से मानगो में घंटों लग रहा है भारी जाम
निखिल सिन्हा, जमशेदपुर : अगर आपको शाम चार बजे के बाद मानगो से साकची की ओर आना है, तो समय लेकर घर से निकले. शाम 4.30 बजने के साथ ही मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर पर तैनात ट्रैफिक के जवान सक्रिय होकर भुइयांडीह से डिमना रोड की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जल्दी-जल्दी पार कराने […]
निखिल सिन्हा, जमशेदपुर : अगर आपको शाम चार बजे के बाद मानगो से साकची की ओर आना है, तो समय लेकर घर से निकले. शाम 4.30 बजने के साथ ही मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर पर तैनात ट्रैफिक के जवान सक्रिय होकर भुइयांडीह से डिमना रोड की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जल्दी-जल्दी पार कराने में जुट जाते है.
यह स्थिति पांच बजे से नो इंट्री लगने के कारण होती है. क्योंकि इसके बाद भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लग जाती है. ऐसे में यातायात पुलिस के जवान मानगो की ओर से आने वाले अन्य वाहनों को रोककर भारी वाहनों को पार कराते है. इससे मानगो पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. यह हाल हर दिन का होता है. मानगो पुल पर जाम लगने से आम लोग हर दिन परेशान होते है.
ऐसे में कई बार जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती है. हर दिन लगने वाले जाम को खत्म करने का कोई स्थायी हल नहीं तलाशा जा रहा है. सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने मानगो गोलचक्कर पर यातायात व्यवस्था का ऑन द स्पाॅट हाल जाना.
शाम 4.45 बजे सक्रियता चरम पर. जैसे-जैसे नो इंट्री का समय समाप्त हो रहा था, भारी वाहनों को मानगो पुल की तरफ तेजी से भेजने का काम किया जा रहा था. पहले एक बार में 12 वाहनों को पार कराया जा रहा था, शाम 4.45 बजने के साथ ही अधिक संख्या में वाहनों को पार कराया जाने लगा. इस दौरान मानगो की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को काफी देर तक रोक कर रखा गया था.
शाम 4.20 बजे सक्रिय हुए ट्रैफिक के जवान
सड़क किनारे खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान शाम के 4.20 बजे अचानक के सक्रिय हो गये. मानगो बस स्टैंड के पास सड़क के किनारे खड़े भारी वाहनों को पार होने का इशारा किया. उसके बाद भुइयांडीह की ओर से मानगो पुल की ओर भारी वाहनों को रेला चल पड़ा. उस समय ट्रैफिक पुलिस ने मानगो पुल की ओर से आ रहे वाहनों को रोक दिया.
पहले एक बार में 10 से 12 बड़े वाहनों को पार किराया गया. इसके बाद मानगो पुल की ओर से आने वाले वाहनों को छोड़ा गया. जब तक छोटे वाहनों को पार कराया गया तब तक फिर से भारी वाहनों की कतार लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement