Advertisement
जमशेदपुर : पारा शिक्षकों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी, फिर हड़ताल पर गये 70 पारा शिक्षक
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के अलग-अलग स्कूलों में काम पर लौटे 193 पारा शिक्षकों में से 70 ने फिर पलटी मार दी है. जिला शिक्षा विभाग के आंकड़े के अनुसार शनिवार को 193 पारा शिक्षक जिले के अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत रहे. सोमवार को शिक्षकों की संख्या घटकर 123 हो गयी है. जिले में […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के अलग-अलग स्कूलों में काम पर लौटे 193 पारा शिक्षकों में से 70 ने फिर पलटी मार दी है. जिला शिक्षा विभाग के आंकड़े के अनुसार शनिवार को 193 पारा शिक्षक जिले के अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत रहे. सोमवार को शिक्षकों की संख्या घटकर 123 हो गयी है. जिले में कुल 2198 पारा शिक्षक हैं.
पारा शिक्षकों की हड़ताल तोड़ने के शिक्षा विभाग की मंशा को करारा झटका लगा है. जिले के एडीपीओ पंकज कुमार ने माना कि सोमवार को पारा शिक्षकों की उपस्थिति कम रही है.
पारा शिक्षकों ने आमबगान में धरना-प्रदर्शन किया. जिला पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों का धरना 17वें दिन भी जारी रहा. स्थायीकरण और समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने आमबगान में धरना-प्रदर्शन किया. पारा शिक्षकों की हड़ताल से नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई पूरी तरह बंद है.
बच्चों की संख्या भी घटकर कम हो गयी है. विद्यालय प्रबंधन समितियां टेट पास अभ्यर्थियों का सहयोग नहीं कर रही हैं. चाकुलिया समेत विभिन्न प्रखंडों के आंदोलनरत पारा शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा है. पारा शिक्षक नोटिस को रिसीव नहीं कर रहे हैं.
पारा शिक्षक संघ विधायकआवास पर अब धरना देंगे
पारा शिक्षक जल्द ही विधायक रामचंद्र सहिस, कुणाल षांडगी और लक्ष्मण टुड्डू के आवास पर धरना देंगे. सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष न्याय की मांग करेंगे. हमें हमारा हक मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.
सुमित कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष, पारा शिक्षक संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement