जमशेदपुर: टिनप्लेट नानक नगर से 11 दिनों से गायब अमनदीप सिंह उर्फ सोनू (25) का कंकाल सोमवार को गोलमुरी थाना से कुछ दूरी पर (न्यू गोल्फ मैदान स्थित बिजली के खंभा के पास से) पुलिस ने बरामद किया है. मृतक के शरीर का मांस कुत्ताें ने नोंच लिया था. जूते, पगड़ी के रंग और कृपाण से उसकी पहचान हुई. सूचना पाकर परिवार समेत नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान अजीत सिंह, पूर्व प्रधान कुंदन सिंह समेत बस्ती के लोग जुटे. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया है. कंकाल की फोरेंसिक जांच कराने के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा. इधर, अमनदीप के पिता गुरमीत सिंह के बयान पर गोलमुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दोस्त की शादी में जाने की बात कह निकला था
अमनदीप के पिता गुरमीत सिंह ने बताया कि 4 जून की शाम (छह बजे) अमनदीप आदित्युपर में किसी दोस्त की शादी में जाने की बात मां से कहकर निकला था. रात 10 बजे तक उसकी मां से बातचीत हुई. उसने दूसरे दिन सुबह घर लौटने की बात कही थी. 5 जून को सुबह घर नहीं लौटने पर अमनदीप के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया, लेकिन एक बार रिंग होने के बाद मोबाइल बंद हो गया. उसके बाद से उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस अमनदीप के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों को पूछताछ के लिए थाना लायी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार को पुलिस ने सूचना दी कि गोल्फ मैदान के पास उसका कंकाल मिला है. पहनावे के आधार पर उसकी पहचान की गयी.
पुलिस ने अमनदीप के दो साथियों को उठाया
इस मामले में पुलिस ने खालसा बस्ती के दो युवकों को पूछताछ के लिए उठाया है. दोनों युवकों की चार जून की शाम को अमनदीप सिंह के साथ बातचीत हुई थी. पुलिस के मुताबिक अमनदीप के मोबाइल के सीडीआर में बहुत कम लोगों से बातचीत का डिटेल मिला है. चार जून की शाम को अमनदीप ने दो युवकों से बातचीत की थी. पूछताछ में दोनों युवकों की इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं मिली है. इधर, युवकों को उठाने की सूचना के बाद झाजीपीसी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह भी गोलमुरी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की.
किसी परिचित ने की अमनदीप की हत्या
गोलमुरी पुलिस ने अमनदीप के कंकाल के पास एक प्लास्टिक की रस्सी, शराब की बोतल व एक पानी की बोतल बरामद किया है. अंदेशा है कि अमनदीप को कोई परिचित ही अपने साथ न्यू गोल्फ मैदान ले गया होगा उसके बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस को लगता है कि संभव है अमनदीप की हत्या 4 जून की रात में ही कर दी गयी हो. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो जायेगा. पुलिस हत्या को निजी कारणों से भी जोड़कर देख रही है.
4 जून को दिन में नहीं हुई थी बात
अमनदीप की मां ने पुलिस को बताया कि 4 जून को अमनदीप ने दिन के 12 बजे से लेकर 1.30 बजे के बीच मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत की थी और कहा था कि वह शाम में आयेगा. पुलिस को जांच में निकाले गये सीडीआर में पता चला कि चार जून को अमनदीप ने उक्त समय में किसी से बातचीत नहीं की थी.
तीन वर्ष पूर्व सिंदरी से आया था परिवार
अमनदीप के पिता गुरमीत सिंह धनबाद के सिंदरी में रहते थे. वहां रोजगार मंदा होने के कारण तीन वर्ष पूर्व परिवार के लोग टिनप्लेट के नानक नगर में आये थे. परिवार नामदा बस्ती के पूर्व प्रधान कुंदन सिंह के घर किराये में रह रहा था. कुंदन सिंह के मुताबिक परिवार में सभी लोग शांत स्वभाव के हैं. वह घर का इकलौता बेटा था. वह हावड़ा ब्रिज स्थित टाटा कंपनी के ठेकेदार निशान सिंह के कार्यालय में काम करता था. साथ में डिप्लोमा भी कर रहा था. पिता गुरमत सिंह भी टाटा स्टील में ठेकाकर्मी हैं. बहन का शादी काशीडीह में हुई है.