श्री रामजन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती ने कहा कि अयाेध्या में 67 एकड़ जमीन पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हाेगा. आपसी साैहार्द्र से बननेवाले इस मंदिर से पूरी दुनिया काे संदेश जायेगा. कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा में पत्रकाराें से बातचीत करते हुए डॉ वेदांती ने कहा कि शिव सेना प्रमुक उद्धव ठाकरे इस मामले में जबरन टांग अड़ा रहे हैं. मंदिर निर्माण में हर एक हिंदू का स्वागत है, लेकिन उन्हें अपना दिन धर्मसभा के अलावा चुनना चाहिए था. विश्व के आतंकवाद काे खत्म करने के लिए भी मंदिर निर्माण कर संदेश देना काफी जरूरी है.
उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ लाेगाें काे लड़ाने का काम किया है. इसलिए मंदिर निर्माण की शुरुआत नहीं हाे पायी. संताें ने 2013 में हरिद्वार के कुंभ में ही तय कर दिया था कि नरेंद्र माेदी काे प्रधानमंत्री बनाया जाये, ताे ही मंदिर बन सकता है. इसलिए अब वह दिन काफी करीब आ गया है, जब मंदिर का सपना लाेग साकार हाेते देखेंगे. वेदांती ने दावा किया कि दिसंबर माह में अयाेध्या में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हाे जायेगा. इसकी तिथि की घाेषणा भी जल्द हो जायेगी.