19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर व आदित्यपुर में आज मिलेगी निर्बाध बिजली दिक्कत हो, तो करें फोन

जमशेदपुर : दीपावली के मौके पर बिजली विभाग ने जमशेदपुर के गैर कंपनी अौर आदित्यपुर इलाके में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है. बावजूद इसके अगर बिजली से संबंधित परेशानी हो तो बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में फोन कर समस्या दर्ज करा सकते हैं. विद्युत अधीक्षण अभियंता सुधांशु कुमार ने के मुताबिक मानगो […]

जमशेदपुर : दीपावली के मौके पर बिजली विभाग ने जमशेदपुर के गैर कंपनी अौर आदित्यपुर इलाके में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है. बावजूद इसके अगर बिजली से संबंधित परेशानी हो तो बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में फोन कर समस्या दर्ज करा सकते हैं. विद्युत अधीक्षण अभियंता सुधांशु कुमार ने के मुताबिक मानगो सब डिवीजन में 9431135928, छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में 9431135927, जुगसलाई सब डिवीजन में 9431135926, करनडीह सब डिवीजन में 9431135925 अौर आदित्यपुर सब डिवीजन में 9431135929 नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
दीया 15 से 25 रुपये दर्जन
इस बार मिट्टी के दीये 15 से 25 रुपये दर्जन की दर से बिक रहे हैं. लोगों ने बताया कि घर में रंग-बिरंगी लाइट लगाते हैं, लेकिन पूजा में दीया का ही उपयोग किया जाता है. दीपावली में घरौंदा में मिट्टी के खिलौने रखने की परंपरा है, जिसको लेकर बाजार में मिट्टी के खिलौनों में बाल्टी, तवा, बेलन, चौकी, सिलवट, चूल्हा जैसे मिट्टी के खिलौने प्रति पीस 10 से 15 रुपये में बिक रहे हैं. वहीं घरौंदा में पूजा करने के लिए ग्वालिन 70 से 100 रुपये तक में मिल रहा है. इसके साथ ही बच्चों के लिए गुल्लक की भी काफी बिक्री हो रही है.
मिठाई दुकानों में लगी भीड़, आठ करोड़ के कारोबार का अनुमान
मंगलवार को मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ रही. इसको लेकर शहर के दुकानों में तरह-तरह की मिठाइयों व ड्राइ फ्रूट्स से दुकानें सजी हुई हैं. रेडीमेड सोन पापड़ी, रसगुल्ला सहित ड्राइ फ्रूट्स की भी बिक्री हो रही है.
शहर में मुख्य बाजार साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, मानगो, टेल्को, सोनारी, स्टेशन, बारीडीह, सिदगोड़ा सहित अन्य जगहों पर स्थित मिठाई दुकानों में भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. कोई भी मिठाई 300 रुपये किलो से कम नहीं है. इस साल लगभग आठ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान दुकानदारों द्वारा लगाया गया है. उसी हिसाब से दुकानदारों द्वारा तैयारी भी की गयी है. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुए दुकान के बाहर भी काउंटर बनाया गया है.
गेंदा फूल की माला 15 से 20 रुपये प्रति पीस
गेंदा फूल के माला की काफी मांग है. पिछले बार की तुलना में इस बार माला के दामों में वृद्धि हो गयी है. पिछली बार 10 से 15 रुपये पीस बिक रहा था. वहीं, इस साल 15 से 20 रुपये पीस बिक रहा है. फूल बिक्रेताओं ने बताया कि इस बार अधिक मात्रा में फूल मंगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें