जमशेदपुर: शहर के सोनारी एयरपोर्ट से ड्रोनियर डीओ 228 विमान की सेवा शुरू हो रही है. शुक्रवार को यह विमान सोनारी एयरपोर्ट पर उतरा. फ्लाइवे एयरस्काइ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जमशेदपुर से हवाई यात्र की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
चार्टर्ड विमान के अलावा इसका इस्तेमाल लगातार ऑपरेशन के लिये किया जायेगा. कोशिश है कि 15 जून से दिल्ली की हवाई सेवा यहां से शुरू कर दी जाये. 15 जून से इसका ट्रायल रन शुरू होगा, जिसके बाद से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी. दूसरे चरण में मुंबई की भी डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने की योजना है. अब तक जमशेदपुर से कोलकाता की डायरेक्ट हवाई सेवा उपलब्ध थी. दिल्ली की हवाई सेवा रांची होते हुए एक घंटे के स्टॉपेज के बाद हो रही थी, लेकिन अब इसकी डायरेक्ट सेवा शुरू की जा रही है. जमशेदपुर से एयर एम्बुलेंस की भी सेवा शुरू कर दी गयी है. इसके जरिये अब तक कई मरीजों को यहां से बाहर भेजा जा चुका है.
जमशेदपुर को सुरक्षित विमान सेवा देंगे
ड्रोनियर विमान की सेवा सुरक्षित और बेहतर हो होगी. ऐसी उम्मीद है कि जमशेदपुर के लोग इसका बेहतर इस्तेमाल करेंगे. हम चाहते हैं कि जमशेदपुर को एयर कनेक्टिविटी दिलायी जाये. छोटी सेवा हो, लेकिन इसकी क्वालिटी बेहतर हो.
-मोहम्मद शाहिद, प्रोपराइटर, फ्लाइवे एयरस्काइ प्राइवेट लिमिटेड