29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में मां-बेटी पर भी खतरा

जमशेदपुर: सरकार द्वारा जारी जनगणना सार (2011) के अनुसार जिले में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या( लिंगानुपात) में वृद्धि हुई है. 2001 में एक हजार पुरुषों पर 930 महिलाएं थीं, वह 2011 में बढ़ कर 949 हो गयी है. हालांकि आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में महिलाओं की संख्या में कमी आयी है. […]

जमशेदपुर: सरकार द्वारा जारी जनगणना सार (2011) के अनुसार जिले में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या( लिंगानुपात) में वृद्धि हुई है. 2001 में एक हजार पुरुषों पर 930 महिलाएं थीं, वह 2011 में बढ़ कर 949 हो गयी है. हालांकि आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में महिलाओं की संख्या में कमी आयी है. शहरी क्षेत्र में एक हजार पुरुषों पर 924 महिलाएं हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की संख्या 981 है.

बच्चियों की संख्या में कमी
जनगणना सार के मुताबिक जिले में बच्चों की तुलना में बच्चियों की संख्या (लिंगानुपात) में कमी आयी है. 2001 में 0 से 6 साल उम्र के एक हजार लड़कों पर 941 लड़कियां थीं, जो 2011 में घट कर 923 हो गयी. हालांकि शहरी क्षेत्र में 895 और ग्रामीण क्षेत्र में 952 लड़कियां हैं. शहरी क्षेत्र में महिलाओं और बच्चियों के कम होने का मुख्य कारण प्रसव पूर्व जांच व कन्या भ्रूण हत्या होना माना जा रहा है. जिले में 0 से 6 वर्ष के कुल बच्चों की संख्या 296626 है, जिसमें 154229 बच्चे तथा 142397 बच्चियां हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की संख्या 147492 है, जिनमें 75554 बच्चे तथा 71938 बच्चियां हैं, जबकि शहर में 149134 बच्चे हैं. इनमें 78675 बच्चे तथा 70459 बच्चियां हैं.

जिले में बढ़ी है महिलाएं
2011 की जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 2293919 है, इनमें पुरुषों की संख्या 1176902 तथा महिलाओं की 1117017 है. ग्रामीण क्षेत्र में 1019328 लोग रहते हैं, इनमें 514498 पुरुष और 504830 महिलाएं हैं. आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में 1274591 लोग रहते हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या 662404 तथा महिलाओं की 612187 है. 2001 में जिले की आबादी 1982988 थी. इनमें पुरुषों की संख्या 1027433 तथा महिलाओं की 955555 थी. वहीं ग्रामीणों की जनसंख्या 891784 तथा शहरी क्षेत्र की 1091204 थी.

साक्षरता दर में बढ़ोतरी
2001 की तुलना में 2011 में साक्षरता दर बढ़ी है. 2001 में जिले की साक्षरता दर 68.79 प्रतिशत थी, जबकि 2011 बढ़ कर 75.48 प्रतिशत हो गयी है. 2001 में पुरुष साक्षरता दर 79.44 प्रतिशत थी, जो 2011 में 83.75 प्रतिशत हो गयी है. 2001 में महिलाओं की साक्षरता दर 57.32 थी, जो 2011 में बढ़ कर 66.81 प्रतिशत हो गयी.

दूसरे नंबर पर जमशेदपुर
जमशेदपुर में राज्य की दूसरी सबसे ज्यादा शहरी आबादी रहती है. पहले नंबर पर धनबाद ( 58.1 प्रतिशत) है. जमशेदपुर दूसरे ( 55.6 प्रतिशत) व बोकारो( 47.7 प्रतिशत) तीसरे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें