Advertisement
साकची : एक्टिवा पर सवार महिला से बैग छीनने का प्रयास, गिरकर मां-बेटी घायल
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर से साकची जेल चौक के बीच बाइक सवार दो अपराधियों के झपट्टा मारने के कारण एक्टिवा पर सवार महिला अौर उसकी पांच साल की बेटी की जान पर बन आयी. बागुनहातु से कदमा लौट रही महिला से बाइक सवार दो युवकों ने बैग छीनने की कोशिश की. महिला के बैग […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर से साकची जेल चौक के बीच बाइक सवार दो अपराधियों के झपट्टा मारने के कारण एक्टिवा पर सवार महिला अौर उसकी पांच साल की बेटी की जान पर बन आयी. बागुनहातु से कदमा लौट रही महिला से बाइक सवार दो युवकों ने बैग छीनने की कोशिश की. महिला के बैग को पकड़ लिया. इस कारण झटके से महिला अौर उसकी बेटी स्कूटी से गिरकर कुछ दूर तक घसीटती चली गयी. हादसे में महिला को हाथ में तथा बच्ची के चेहरे पर चोट आयी है. दोनों की चिकित्सा टीएमएच में की गयी. घटना रविवार रात आठ बजे की है.
साकची पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. टीएमएच में तकनीशियन कदमा फॉर्म एरिया रोड नंबर 15 निवासी अमर कुमार की पत्नी अनुप्रिया, पांच साल की बेटी अवनिका, बेटे सोहन गोराई के साथ बागुनहातु स्थित ससुराल गये थे. आगे बेटा तथा पीछे पत्नी गोद में बेटी को लेकर बैठी हुई थी. एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर से आगे बढ़ते ही बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों ने बायीं अोर से एक्टिवा को कैंची मारी अौर पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ से बैग छीनने की कोशिश की.
महिला ने बैग को जोर से पकड़ लिया. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बैग को जोर से खींचने का प्रयास किया, जिससे महिला और उसकी गोद की बेटी गिरकर जख्मी हो गयी. पांच साल के बच्ची डीएवी बिष्टुपुर यूकेजी में पढ़ती है. अमर कुमार ने बताया कि बाइक में पीछे बैठा युवक मैरुन कलर की टोपी वाला जर्सी पहना हुआ था. सूचना मिलते ही पहुंचकर मामले की जांच. हालांकि कोई सुराग नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement