Advertisement
जमशेदपुर : जुगसलाई आरओबी का छह को सीएम करेंगे शिलान्यास
गोविंदपुर-पिपला रोड समेत 150 करोड़ की लागत से 30 योजनाअों का करेंगे शिलान्यास उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास 6 नवंबर को जुगसलाई रेलवे अोवर ब्रिज(आरअोबी) का शिलान्यास करेंगे. उसी कार्यक्रम में गोविंदपुर-पिपला रोड समेत 150 करोड़ की लागत से 30 योजनाअों का शिलान्यास करेंगे. साथ ही घाटशिला में […]
गोविंदपुर-पिपला रोड समेत 150 करोड़ की लागत से 30 योजनाअों का करेंगे शिलान्यास
उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास 6 नवंबर को जुगसलाई रेलवे अोवर ब्रिज(आरअोबी) का शिलान्यास करेंगे. उसी कार्यक्रम में गोविंदपुर-पिपला रोड समेत 150 करोड़ की लागत से 30 योजनाअों का शिलान्यास करेंगे. साथ ही घाटशिला में बनाये गये मॉडर्न रिकाॅर्ड रूम का उदघाटन करेंगे. उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को जुगसलाई फाटक के नजदीक होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.
रेलवे अौर राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 12 करोड़ की लागत से रेलवे अोवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. उपायुक्त के साथ डीडीसी, एनइपी की निदेशक, एसडीअो व रेलवे तथा टाटा स्टील के पदाधिकारी मौजूद थे.
भालकी, बांगुड़दा जलापूर्ति योजना का भी होगा शिलान्यास : जुगसलाई दौरे के बाद उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम के संबंध में विचार-विमर्श किया. मुख्यमंत्री द्वारा विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, जिला परिषद एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 30 योजनाअों का शिलान्यास किया जाना है.
इनमें जुगसलाई आरअोबी, गोविंदपुर अन्ना चौक -एनएच 33 पिपला रोड के अलावा सांसद आदर्श ग्राम भालकी अौर बांगुड़दा में जलापूर्ति की योजना भी शामिल है. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से योजनाअों की जानकारी ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement