Advertisement
नहीं हो सका केस कमिटमेंट, आठ नवंबर को फिर अब्दुल शामी को शहर लायेगी दिल्ली पुलिस
जमशेदपुर : हरियाणा के मेवात से अलकायदा (एक्यूआइएस) आतंकी संगठन से जुड़े रहने के संदेह में गिरफ्तार बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी आतंकी अब्दुल शामी को दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में जमशेदपुर सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को पेश किया. दिल्ली पुलिस बुधवार रात साढ़े बारह बजे ट्रेन से अब्दुल शामी को दिल्ली से जमशेदपुर लेकर पहुंची […]
जमशेदपुर : हरियाणा के मेवात से अलकायदा (एक्यूआइएस) आतंकी संगठन से जुड़े रहने के संदेह में गिरफ्तार बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी आतंकी अब्दुल शामी को दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में जमशेदपुर सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को पेश किया. दिल्ली पुलिस बुधवार रात साढ़े बारह बजे ट्रेन से अब्दुल शामी को दिल्ली से जमशेदपुर लेकर पहुंची थी.
रात भर उसे बिष्टुपुर थाना में रखा गया और गुरुवार की सुबह पौने ग्यारह बजे उसे अदालत में पेश किया गया. बोलेरो गाड़ी से अब्दुल शामी को पुलिस अदालत ले गयी. बिष्टुपुर थाना में 20 जनवरी 2016 को आतंकी संगठन से जुड़े रहने, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत दर्ज मामले में केस कमिटमेंट करने के लिए अब्दुल शामी की पेशी करायी गयी.
सीजेएम के छुट्टी पर रहने के कारण चार्ज कोर्ट में केस कमिटमेंट नहीं हो सका. अदालत ने आठ नवंबर को केस की अगली तिथि निर्धारित की है. दिल्ली पुलिस अब्दुल शामी को लगभग एक घंटे तक लेकर कोर्ट में रही और फिर वापस बिष्टुपुर थाना पहुंची. वहां से उसे दिल्ली वापस ले जाया गया. इधर, अब्दुल शामी को शहर लाने के बाद स्थानीय पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी थी. कोर्ट में पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने अब्दुल शामी से किसी भी परिचित को मिलने की इजाजत नहीं दी.
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने अलकायदा के आतंकी अब्दुल रहमान कटकी को ओड़िशा के भुवनेश्वर से 15 दिसंबर 15 को गिरफ्तार किया था. कटकी ने पूछताछ में अब्दुल शामी का नाम बताया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 18 जनवरी 2016 को उसे हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया था. अब्दुल शामी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने ओल्ड पुरुलिया रोड के राजू उर्फ नसीम, अहमद मसूद को धातकीडीह रज्जाक क्वार्टर से गिरफ्तार किया था.
12 अक्तूबर को भी शामी को लायी थी पुलिस
अब्दुल शामी को 12 अक्तूबर को भी कोर्ट में पेश किया जाना था. ट्रेन विलंब होने के कारण दिल्ली पुलिस अब्दुल शामी को लेकर रात साढ़े आठ बजे शहर पहुंची. इस कारण उसकी पेशी नहीं हो पायी थी. अदालत ने 25 अक्तूबर को कोर्ट में पेश करने को कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement