Advertisement
जमशेदपुर : युवक को उस्तरा मार पर्स-मोबाइल छीना
जमशेदपुर : जुगसलाई के अर्जुन पथ निवासी अजीत कुमार को उस्तरा मारकर दो बाइक सवार युवकों ने पर्स, मोबाइल व गाड़ी का चाबी छीन ली और फरार हो गये. अजीत कुमार ने जुगसलाई थाना में लूटपाट की शिकायत दर्ज करायी है. घटना शनिवार देर शाम की है. अजीत कुमार ने बताया है कि उसने घर […]
जमशेदपुर : जुगसलाई के अर्जुन पथ निवासी अजीत कुमार को उस्तरा मारकर दो बाइक सवार युवकों ने पर्स, मोबाइल व गाड़ी का चाबी छीन ली और फरार हो गये. अजीत कुमार ने जुगसलाई थाना में लूटपाट की शिकायत दर्ज करायी है. घटना शनिवार देर शाम की है. अजीत कुमार ने बताया है कि उसने घर पर नवरात्र का कलश स्थापना किया था.
विजयदशमी के बाद वह पूजन सामग्री विसर्जन करने बाइक से शिवघाट गया था. विसर्जन कर वापस लौटने के दौरान अचानक बाइक से दो युवक आये और पर्स और मोबाइल मांगने लगे. अजीत ने उन्हें रुकने को कहा, तो बाइक के पीछे बैठे युवक ने जेब से उस्तरा निकाला और उसके हाथ में मार दिया. इसके बाद दोनों बदमाश उसके बाइक की चाबी, मोबाइल फोन और पर्स छीन कर भाग गये.
वह शोर मचाते हुए नदी घाट से ऊपर आया और टीओपी में मौजूद पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीसीआर वैन पहुंची, तब तक दोनों बदमाश फरार हो चुके थे. अजीत ने बताया कि पर्स में 2500 रुपये, बाइक का कागज और ड्राइविंग लाइसेंस था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement