19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जो दे रहा ज्यादा चंदा वही काट रहा फीता!

रांची : दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है. शहर में उत्सवी माहौल है़ कहीं जागरण का आयोजन हो रहा है, तो कहीं मेला का उद्घाटन. मेला के साथ-साथ आयोजन के उद्घाटन के लिए नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को खोजा रहा है़ नेता व जनप्रतिनिधि पूजा पंडालों के उद्घाटन को लेकर व्यस्त हैं. पूजा […]

रांची : दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है. शहर में उत्सवी माहौल है़ कहीं जागरण का आयोजन हो रहा है, तो कहीं मेला का उद्घाटन. मेला के साथ-साथ आयोजन के उद्घाटन के लिए नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को खोजा रहा है़
नेता व जनप्रतिनिधि पूजा पंडालों के उद्घाटन को लेकर व्यस्त हैं. पूजा पंडाल के साथ-साथ पूजा समितियाें की ओर से आयोजित जागरण समेत अन्य कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनाने को लेकर बोली लग रही है. आयोजक जनप्रतिनिधियों से मुख्य अतिथि बनाने के साथ-साथ चंदे की मांग कर रहे हैं. जिनकी ओर से ज्यादा चंदा दिया जा रहा है, उन्हें मुख्य अतिथि बनाया जा रहा है.
विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे जन प्रतिनिधियों से चंदे की डिमांड हो रही है, इसको लेकर उनकी परेशानी बढ़ी हुई है. आयोजक जनप्रतिनिधियों के पास जाकर पिछले साल दिये गये चंदे से अधिक की डिमांड कर रहे हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते हैं. काफी मोल-भाव के बाद चंदा दिया जा रहा है.
खासकर वैसे जनप्रतिनिधि जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनसे ज्यादाचंदे की मांग की जा रही है. जनप्रतिनिधि भी पहले से ही समितियों की सूची तैयार कर चुके हैं. संबंधित पूजा पंडाल में जाकर आयोजकों को चंदा दे रहे हैं. चंदे की रकम एक हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक होती है. आयोजकों के अनुसार चंदा नहीं देने पर वे दूसरे जनप्रतिनिधि से संपर्क कर उन्हें मुख्य अतिथि बनाने का ऑफर तक दे रहे हैं. इनकी ओर से कहा जाता है कि अमुक पंडाल में हजारों की भीड़ होती है.
चुनाव में समिति के लोग उनका पूरा सपोर्ट करने को तैयार रहेंगे. राजधानी रांची में पंचमी से पूजा पंडाल खोल दिये गये हैं. सप्तमी को लगभग सभी पंडालों के पट खोल दिये गये हैं. कई जगहों पर अष्टमी और नवमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर भी जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधने का काम जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें