21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में लगेगी क्लास अफसर बनेंगे शिक्षक

जमशेदपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले युवाओं के लिए जिला पुलिस अच्छी पहल करने जा रही है. पुलिसकर्मी इधर-उधर भटकनेवाले युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायेंगे. इसके लिए सप्ताह में दो से तीन दिन थाने में ही क्लास लगायी जायेगी. यहां युवाओं को रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, इंग्लिश […]

जमशेदपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले युवाओं के लिए जिला पुलिस अच्छी पहल करने जा रही है. पुलिसकर्मी इधर-उधर भटकनेवाले युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायेंगे. इसके लिए सप्ताह में दो से तीन दिन थाने में ही क्लास लगायी जायेगी. यहां युवाओं को रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, इंग्लिश की पढ़ाई करायी जायेगी. इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की तैयारी एसएसपी अनूप बिरथरे ने अपने स्तर से शुरू कर दी है.
एसएसपी ने बताया : देहात क्षेत्र के युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर पुलिस की ओर से छोटा सा प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा आगेे बढ़ सकें और आगे की पीढ़ी को शिक्षित बना सकें. शुरुआत में दो-तीन दिन थाने में ही क्लास लगेगी. हालांकि बाद में क्लास की संख्या बढ़ायी जायेगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा प्रतियोगी परीक्षा में बैठ सकें.
नये एसअाइ और डीएसपी देंगे कोचिंग : एसएसपी ने बताया, युवाओं को पढ़ाने की जिम्मेदारी तेज और हाल ही में परीक्षा पास कर आनेवाले पुलिस पदाधिकारियों (एसआइ- डीएसपी) को दी जायेगी.
हाल में ही परीक्षा पास करने के कारण इन्हें सिलेबस की पूरी जानकारी रहती है. इनके अलावा कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जो कि नौकरी में होने के बाद भी वर्तमान में यूपीएससी, जेपीएससी और अन्य विभाग में जाने की तैयारी कर रहे हैं. वैसे पदाधिकारियों को कोर्स और परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होती है. विभाग ऐसे पुलिस पदाधिकारियों का चयन कर रहा है. जो खुद से भी युवाओं को पढ़ाने की इच्छा रखते है, उन्हें भी मौका दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें