14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी फैलाने वालों पर की जायेगी कार्रवाई, आज से लगेगा जुर्माना

आदित्यपुर : शहर में कहीं भी खुले में कचरा फेंकने पर या गंदगी फैलाने पर आदित्यपुर नगर निगम द्वारा संबंधित व्यक्ति या संस्था से जुर्माना वसूलेगा. यह कार्रवाई मंगलवार से शुरू कर दी जायेगी. नगर निगम के इओ दीपक सहाय की माने तो कार्रवाई के लिए टीम तैयार की गयी है. जो घूम-घूमकर देखेगी कि […]

आदित्यपुर : शहर में कहीं भी खुले में कचरा फेंकने पर या गंदगी फैलाने पर आदित्यपुर नगर निगम द्वारा संबंधित व्यक्ति या संस्था से जुर्माना वसूलेगा. यह कार्रवाई मंगलवार से शुरू कर दी जायेगी. नगर निगम के इओ दीपक सहाय की माने तो कार्रवाई के लिए टीम तैयार की गयी है. जो घूम-घूमकर देखेगी कि कहां गंदगी फैलायी जा रही है.
जुर्माना की राशि अलग-अलग प्रकार से तय की गयी है. इस दौरान भवन निर्माण सामग्री खुले में या सड़कों पर फैलाने पर भी जुर्माना लगाया जायेगा. डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए निकाले गये टेंडर को मंगलवार को अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्र के लिए नियुक्त संवेदक के माध्यम से घर-घर कचरा उठाव का काम शुरू हो जायेगा.
फिलहाल नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर डोर टू डोर कचरा उठवाया जा रहा है. क्षेत्र में बड़े डस्टबिन की संख्या कम की जायेगी, लेकिन इस व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जायेगा. चयनित स्थलों पर बड़े डस्टबिन रखे जायेंगे, ताकि घरों से एकत्र किये गये कचरों को उसमें जमा कर एक बार उठाया जा सके.
टाउन हॉल की जमीन की तलाश : नगर निगम के पास टाउन हॉल के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. टाउन हॉल बनाने के लिए नगर निगम जमीन की तलाश में लगा. आरआइटी थाना मैदान के लिए आवास बोर्ड व श्रीडुंगरी में काली मंदिर के पास खाली जमीन के लिए आयडा से एनओसी मांगी गयी है. आरआइटी थाना मैदान के लिए यदि एनओसी मिल गया तो इस मैदान की घेराबंदी करवाकर इसे खेल मैदान के रूप में विकसित करवाया जा सकता है.
2.43 करोड़ के दो पार्कों का शिलान्यास
आदित्यपुर. नगर निगम की देखरेख में केंद्र की अम्रुत योजना के तहत आरआइटी थाना में दो स्थानों कुल 2.43 करोड़ रुपये की लागत से पार्क निर्माण का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मेयर विनोद श्रीवास्तव, इओ दीपक सहाय, पार्षद अमृता चौधरी, पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी, सुजाता सिंह तथा कई स्थानीय लोग व नगर निगम के अभियंता उपस्थित थे.
आवास बोर्ड से एनओसी मिलने के बाद जनता रो हाउस में संवेदक तिरुपति इंटरप्राजेज द्वारा 1.22 करोड़ रु तथा एमआइजी 62 में संवेदक बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा 1.21 करोड़ रुपये की लागत से पार्क का निर्माण होगा. इनमें लोगों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं होंगी.
फुटबॉल मैदान का कायाकल्प होगा
शहर के हृदय स्थल पर स्थित फुटबॉल मैदान का कायाकल्प आदित्यपुर नगर निगम द्वारा किया जायेगा. इसकी योजना बनायी जा रही है. पिछले दिनों नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव व इओ दीपक सहाय इस मुद्दे को लेकर उपायुक्त छवि रंजन से मिले थे. फुटबॉल मैदान के लिए शिक्षा विगाग से एनओसी लिया जायेगा. फुटबॉल मैदान के सौंदर्यीकरण के प्रति उपायुक्त भी इच्छुक हैं. सड़क निर्माण के दौरान यहां बने स्टेडियम क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें