Advertisement
पांच वर्ष बाद भी पूरा न हो सका गम्हरिया-गोविंदपुर मार्ग प्रदर्शन कर दिया अल्टीमेटम, नहीं बना तो करेंगे कृषि कार्य
गम्हरिया : गम्हरिया थाना मोड़ से गोविंदपुर (राजनगर) तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य के पांच वर्ष बाद भी पूरा नहीं होने से लोगों में रोष है. निर्माणाधीन सड़क की वजह से रोजाना हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने रविवार को रायबासा गांव के पास प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क निर्माण के लिए ली […]
गम्हरिया : गम्हरिया थाना मोड़ से गोविंदपुर (राजनगर) तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य के पांच वर्ष बाद भी पूरा नहीं होने से लोगों में रोष है. निर्माणाधीन सड़क की वजह से रोजाना हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने रविवार को रायबासा गांव के पास प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क निर्माण के लिए ली गयी जमीन वापस करने की मांग की गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के नाम से विभाग द्वारा उनकी कृषि युक्त जमीन अधिग्रहण कर ली गयी, लेकिन इस क्षेत्र में अभी तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. सरकार सड़क बनाने के नाम पर नाटक कर रही है. रैयतदारों ने कहा कि अगर सरकार सड़क निर्माण शीघ्र चालू नहीं कराती है, तो रैयतदार अपनी जमीन पर कृषि कार्य शुरू कर देंगे. प्रदर्शन करने वालों में झरी नायक, राजू हांसदा, शरद नायक, सिढ़ू प्रमाणिक, विदेश नायक, लच्छू प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
तीन वर्षों से अधूरी है दस किमी सड़क. गम्हरिया थाना मोड़ से राजनगर गोविंदपुर तक करीब 25 किमी सड़क निर्माण करना है. साउथ इस्ट एजेंसी द्वारा निर्माण कराये जा रहे उक्त सड़क उदयपुर मोड़ से गम्हरिया थाना तक करीब 10 किमी सड़क करीब तीन वर्ष से अधूरी है. एजेंसी द्वारा निर्माण के नाम पर पांच वर्ष पूर्व ही सड़क खोद दिये जाने के कारण उस पर चलना मुश्किल हो गया है.
रोजाना 10 हजार लोग करते हैं आवागमन. उक्त मार्ग से होकर गम्हरिया व राजनगर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के करीब 10 हजार लोग रोजाना आवागमन करते हैं. जगह-जगह गड्ढा होने के कारण बरसात में पानी जम जाता है, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कीचड़ युक्त सड़क पर स्कूली वाहन नहीं चलने से बच्चों कोे परेशानी झेलनी पड़ती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement