18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा से हावड़ा घूमने जा रहे पांच बच्चे स्टेशन पर पकड़ाये

मां की मालकिन के घर से की 34 हजार की चोरी जमशेदपुर : मां के मालकिन के घर रुपये की चोरी कर हावड़ा घूमने जा रहे पांच बच्चों को टाटानगर आरपीएफ ने बीती रात स्टेशन में पकड़ लिया. बरामद सभी बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है. सभी बच्चे कदमा थाना क्षेत्र […]

मां की मालकिन के घर से की 34 हजार की चोरी

जमशेदपुर : मां के मालकिन के घर रुपये की चोरी कर हावड़ा घूमने जा रहे पांच बच्चों को टाटानगर आरपीएफ ने बीती रात स्टेशन में पकड़ लिया. बरामद सभी बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है. सभी बच्चे कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. टाटानगर आरपीएफ ने पांचों बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. बरामद बच्चों के पास से 3500 रुपये बरामद किया गया. बच्चों के स्टेशन में बरामदगी की सूचना पर परिजन देर रात स्टेशन पहुंचे. हालांकि किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण सभी बच्चों को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.
भागने से पहले कइयों को बांट दिये रुपये : पूछताछ में एक बच्चे ने बताया कि वह मां की मालकिन के घर से 34 हजार रुपये चुराये थे. स्टेशन आने के पूर्व ही उसने अपने साथी और अन्य को 34 हजार रुपये से लगभग 27 हजार रुपये बांट दिया था. वहीं सात हजार रुपये लेकर वे जा रहे थे. कुछ पैसों को पुलिस को देख डर से फेंक दिया.
दो हजार रुपये लेकर खरीद रहे थे प्लेटफॉर्म टिकट
सोमवार की रात तीन बच्चे स्टेशन के करेंट टिकट काउंटर नंबर नौ व 10 से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए दो हजार रुपये दिया. सादे लिबास में मौजूद आरपीएफ जवान एसडी यादव की नजर बच्चों पर पड़ी. तीन बच्चों को बिना सामान के देख मामला संदिग्ध लगने पर आरपीएफ जवान एसडी यादव ने पूछताछ की. बच्चों ने बताया कि वे तीन टिकट लेने आये हैं. बाकी दो साथी स्टेशन पर ही बैठे हुए हैं. इसके बाद दोनों बच्चों को बुलाया. इधर जवान की सूचना पर आरपीएफ के एएसआइ रंजीत कुमार व जवान संजय कुमार तत्काल पहुंचे. इसके बाद पांचों बच्चों से कड़ाई से पूछताछ की. एक बच्चे के परिजन से मोबाइल पर बात होने पर उन्होंने सभी बच्चों को रोक कर रखने की बात कही. इसके बाद परत दर परत कहानी खुलने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें