जमशेदपुर : कटिहार-टाटा लिंक एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू होते ही छपरा-कटिहार टाटा लिंक एक्सप्रेस की लेट लतीफी एक बार फिर शुरू हो गयी है. मंगलवार को छपरा-कटिहार टाटा लिंक एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से शाम 4:30 बजे टाटानगर पहुंची. वहीं टाटानगर आने का निर्धारित समय सुबह 6:35 बजे है. सोमवार को छपरा एक्सप्रेस निर्धारित समय पर छपरा स्टेशन से दोपहर 12:35 बजे खुली, लेकिन ट्रेन दिघवारा स्टेशन से ही लेट होना शुरू हो गयी. तीन घंटे विलंब से ट्रेन शाम छह बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची. वहां से ट्रेन पांच घंटे विलंब से शाम 7:30 बजे की बजाये रात 12:30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंची.
बरौनी से 10 घंटे विलंब से खुली ट्रेन : छपरा-कटिहार टाटा लिंक एक्सप्रेस बरौनी स्टेशन से मंगलवार की सुबह लगभग 10 घंटे विलंब से खुली. ट्रेन का बरौनी स्टेशन से खुलने का निर्धारित समय रात 8:20 बजे है, जबकि ट्रेन मंगलवार की सुबह पांच बजे के लगभग बरौनी स्टेशन से रवाना हुई, तब जाकर यात्रियों ने राहत महसूस की. ट्रेन मंगलवार की सुबह 6:35 बजे की जगह शाम 4:30 बजे टाटानगर पहुंंची. वहीं टाटा-छपरा नौै घंटे विलंब से टाटा पहुंचने के कारण मंगलवार को ट्रेन के समय में बदलाव किया गया. मंगलवार की रात ट्रेन दो घंटे विलंब से रात 11:30 बजे खुली, जबकि टाटानगर से खुलने का निर्धारित समय रात 9:35 बजे है.