बिना कागजात वाले
Advertisement
एफसीआइ में बिना पेपर चल रहे 59 ट्रक पकड़ाये बर्मामाइंस
बिना कागजात वाले ट्रकों से खाद्यान्न ढुलाई का खुलासा डीटीओ ने की औचक जांच, चार ट्रकों के पेपर जब्त जमशेदपुर : एफसीआई के बर्मामाइंस स्थित गोदाम से बिना वैध कागजात के खाद्यान्न की ढुलाई करायी जा रही थी. गुरुवार की सुबह डीटीओ दिनेश रंजन के अौचक निरीक्षण में यह खुलासा हुआ. डीटीओ ने सुबह 11.30 […]
ट्रकों से खाद्यान्न
ढुलाई का खुलासा
डीटीओ ने की औचक जांच, चार ट्रकों
के पेपर जब्त
जमशेदपुर : एफसीआई के बर्मामाइंस स्थित गोदाम से बिना वैध कागजात के खाद्यान्न की ढुलाई करायी जा रही थी. गुरुवार की सुबह डीटीओ दिनेश रंजन के अौचक निरीक्षण में यह खुलासा हुआ. डीटीओ ने सुबह 11.30 बजे से शाम पांच बजे तक गोदाम में लोड होने आये 70 ट्रकों की जांच की. इसमें 59 ट्रकों का कोई कागजात नहीं मिला. जबकि 11 ट्रकों में पेपर वैध मिले.
गड़बड़ी मिलने पर चार ट्रकों का पेपर जब्त कर लिया गया है. डीटीओ ने एफसीआइ के डिपो मैनेजर अौर लिफ्टिंग इंचार्ज को बिना पेपर वाले ट्रकों में खाद्यान्न ढुलाई नहीं कराने का आदेश दिया है. एफसीआइ के ट्रांसपोर्टर को ट्रकों का पेपर जमा करानेे को कहा गया है. दूसरी अोर पोटका थाना क्षेत्र में बिना पेपर से चल रहे 13 ट्रकों को पकड़ा गया. उनसे 95 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. डीटीओ दिनेश रंजन के एफसीआइ स्थित बर्मामाइंस गोदाम पहुंचे और ट्रकों के कागजात करने के बाद वहां तैनात कर्मचारी, ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर, खलासी में अफरा-तफरी मच गयी. अधिकांश ट्रक ड्राइवर व खलासी अपने ट्रक छोड़कर भाग खड़े हुए.
एफसीआइ बर्मामाइंस गोदाम में बिना पेपर वाले ट्रकों से खाद्यान्न ढुलाई कराने का पता चला है. ट्रांसपोर्टर को सभी ट्रकों के कागजात जमा कराने का आदेश दिया गया है. एफसीआइ में 70 में से मात्र 11 ट्रकों का पेपर मिला, इसमें चार ट्रकों का पेपर जब्त किया गया है.
दिनेश रंजन, डीटीओ, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement