जमशेदपुर: शहर के सारे बड़े नाले, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए नदियों की ओर जाते हैं, उन्हें कवर करने और अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जुस्को की ओर से ऐसे 16 नालों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है.
इससे बारिश के वक्त नाले के उफान मारने की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही खुले नाले से फैलने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा.
छह नालों को अंडरग्राउंड और कवर करने का काम पूरा कर लिया गया है और कई अन्य का निर्माण कार्य चल रहा है. कुछेक बड़े नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया है, उस हिस्से को खाली कराकर सबको अंडरग्राउंड करने की तैयारी चल रही है. करीब 10 हजार 870 रनिंग मीटर नाले के काम की बड़ी परियोजना पर काम चल रहा है. जहां से अतिक्रमण हटाना है, वहां के अतिक्रमण को हटाने को लेकर जनता के साथ बातचीत और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ही काम शुरू किया जायेगा.
60 सालों से अधिक समय के है ये नाले
शहर बनने के वक्त के बाद ये सारे नाले विकसित किये गये. करीब 60 साल से अधिक का समय बीत चुका था. लेकिन अब जाकर इसका काम शुरू हुआ है.