जमशेदपुर : पारडीह मंदिर के पास रहने वाले सुमित कुमार शर्मा से ओएलएक्स पर फोन बेचने के नाम पर 20 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. सुमित के बयान पर बिष्टुपुर साइबर थाना में मोबाइल नंबर 7064893453 के धारक के खिलाफ जालसाजी व आइएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना दो सितंबर की है. दर्ज मामले के मुताबिक ओएलक्स पर एक महंगा मोबाइल की तस्वीर डाली गयी. नीचे मोबाइल की कीमत दस हजार रुपये लिखने के बाद संपर्क नंबर जारी किया गया.
सुमित कुमार ने मोबाइल खरीदने के लिए उक्त नंबर पर संपर्क किया. इसके बाद मोबाइल नंबर के धारक ने सुमित को अपने जाल में फंसाया और पेटीएम के जरिये 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया. रुपये लेने के बाद फोन से उसने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. इसके बाद सुमित ने इसकी जानकारी आजादनगर पुलिस को दी. पुलिस ने सुमित को साइबर थाना भेजा. इधर, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.