जेल से निकले पर परिवार के सदस्याें और कार्यकर्ताआें ने किया स्वागत
Advertisement
होटवार जेल से रिहा हुए दुलाल, आज आयेंगे शहर
जेल से निकले पर परिवार के सदस्याें और कार्यकर्ताआें ने किया स्वागत जमशेदपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में आराेपी पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां बुधवार काे रांची हाेटवार जेल से रिहा हो गये. जेल से बाहर निकलते ही परिवार के लाेगाें के अलावा अखिल भारतीय भुइयां समाज के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर आैर […]
जमशेदपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में आराेपी पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां बुधवार काे रांची हाेटवार जेल से रिहा हो गये. जेल से बाहर निकलते ही परिवार के लाेगाें के अलावा अखिल भारतीय भुइयां समाज के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर आैर मिठाई खिला उनका स्वागत किया. बुधवार को रिहाई में विलंब होने के कारण दुलाल रांची के आंबेडकर नगर स्थित अपने आवास में ठहर गये. गुरुवार की सुबह नाै बजे देउड़ी मंदिर में पूजा के बाद पारडीह काली मंदिर, भुइयांडीह मां काली आैर आवासीय मंदिर मां कातियानी में पूजा-अर्चना कर वह जमशेदपुर स्थित घर पहुंचेंगे.
प्रभात खबर से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि हाई काेर्ट ने जमानतीय आदेश में तीन लाख रुपये नगद जमा कराने का आदेश दिया था. वह कई दिनाें से जेल में बंद थे. कार्यकर्ताआें काे जब यह पता चला तो एक दिन में चंदा कर 4.50 लाख रुपये जमा किया. तीन लाख रुपये अधिवक्ता सुमित ने काेर्ट में बताैर गारंटी जमा कराये और शेष राशि कार्यकर्ताआें काे सुपुर्द कर दिया गया. दुलाल भुइयां ने कहा कि उनके खिलाफ सीबीआइ ने राजनीतिक साजिश की है. अर्जित संपत्ति का पूरा ब्योरा दिये जाने के बाद भी परिवार की संपत्ति, जिस पर आयकर रिटर्न अलग से दाखिल हाेता है, उसे भी साथ में जाेड़ कर केस को मर्जी से फर्जी कर दिया गया.
सजा के बाद बेल के दाैरान उनके अधिवक्ता ने सभी बातों को रखा, जिसे कोर्ट में गंभीरता से लिया आैर जमानत प्रदान की. जेल से रिहाई के दाैरान जमशेदपुर से उनके भाई बलदेव भुइयां, मनाेज मंडल, स्वपन करुवा, निमाई मंडल, खाेगेन महताे, सुखदेव भुइयां, श्याम पदाे भुइयां, राजू सामंत, गिरिश करुवा, गणेश शंकर विद्यार्थी, दीपक मंडल समेत 25-30 समर्थक रांची में माैजूद थे.
लालू से जेल में हुई मुलाकात. दुलाल भुइयां ने कहा कि जेल में लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात हुई. उन्हाेंने आशीर्वाद मांगा. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं हाेने के कारण अधिक बात नहीं हाे सकी. लालू यादव से वह फिर मिलने जेल जायेंगे. पिछले दिनाें हाईकाेर्ट ने लालू यादव की जमानत काे आैर बढ़ाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद लालू यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया, वे रांची जेल में बंद हैं.
21 के चक्कर में फंसे दुलाल
दुलाल भुइंया की जिंदगी में 21 का अंक जिंदगी भर के लिए जुड़ गया. दुलाल ने बताया कि उनके खिलाफ सीबीअाइ ने 21 गवाह पेश किये, उन्हाेंने भी अपने समर्थन में 21 गवाह दिये. उनके खिलाफ फैसला सुनाया गया वह 21 जून की ही तारीख थी. दुलाल भुइंया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआइ की अदालत ने पांच साल कारावास आैर दस लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनायी थी. दुलाल भुइंया यां एक कराेड़ से अधिक की संपत्ति अवैध तरीके से हासिल करने का आराेप साबित हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement