जमशेदपुर : जिले में 15 सितंबर तक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करना है, ताकि 2 अक्तूबर से पहले जिले को खुले में शौच मुक्त (अोडीएफ) घोषित किया सके. बेस लाइन सर्वे (बीएलएस) के अनुसार जिले में 10 हजार से ज्यादा नये शौचालय का निर्माण अभी बाकी है अौर तय लक्ष्य के अनुसार दस दिन में दस हजार से ज्यादा शौचालय का निर्माण करना होगा.
Advertisement
जिले में 15 सितंबर तक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करना है
जमशेदपुर : जिले में 15 सितंबर तक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करना है, ताकि 2 अक्तूबर से पहले जिले को खुले में शौच मुक्त (अोडीएफ) घोषित किया सके. बेस लाइन सर्वे (बीएलएस) के अनुसार जिले में 10 हजार से ज्यादा नये शौचालय का निर्माण अभी बाकी है अौर तय लक्ष्य के अनुसार दस […]
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बीएलएस के अनुसार जिले में 1,27,081 शौचालय का निर्माण करना था, जिसमें से 1,16, 455 शौचालय का निर्माण किया जा चुका है अौर 10,626 नये शौचालय का निर्माण करना बाकी है. इसके अतिरिक्त लगभग आठ हजार स्लीप बैक (पुराने एवं जर्जर) का निर्माण करना बाकी है.
15 सितंबर तक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश. उपायुक्त अमित कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक कर शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने 15 सितंबर तक बीएलएस अौर स्लीप बैक शौचालय के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि दो अक्तूबर के पहले जिले को अोडीएफ घोषित किया सके. उपायुक्त ने बीडीअो को कहा कि पांच मानकों बीएलएस-स्लीप बैक शौचालय निर्माण, फोटो अपलोडिंग, वेरिफिकेशन अौर अोडीएफ घोषित गांव के आधार पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी. उपायुक्त ने 15 सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने, फोटो अपलोडिंग अौर वेरिफिकेशन करने का
निर्देश दिया.
बीएलएस के अनुसार प्रखंड वार शेष बचे शौचालय
बहरागोड़ा 2364
बोड़ाम 518
चाकुलिया 733
धालभूमगढ़ 1670
डुमरिया 1840
घाटशिला 614
जमशेदपुर 485
गुड़ाबांदा 556
मुसाबनी 234
पटमदा 1612
पोटका 0
कुल 10,626
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement