27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा लीज क्षेत्र में फिर शुरू होगी रजिस्ट्री

2016 से बंद है करीब 10500 से ज्यादा मकान व सुपर स्ट्रक्चर की रजिस्ट्री रजिस्ट्रार ने भेजा सरकार को ब्योरा जमशेदपुर : राज्य सरकार टाटा लीज एरिया में रहनेवाले दो लाख से ज्यादा की आबादी को बड़ी राहत देने जा रही है. टाटा लीज एरिया में जमीन की रजिस्ट्री एक बार फिर से शुरू की […]

2016 से बंद है करीब 10500 से ज्यादा मकान व सुपर स्ट्रक्चर की रजिस्ट्री

रजिस्ट्रार ने भेजा सरकार को ब्योरा
जमशेदपुर : राज्य सरकार टाटा लीज एरिया में रहनेवाले दो लाख से ज्यादा की आबादी को बड़ी राहत देने जा रही है. टाटा लीज एरिया में जमीन की रजिस्ट्री एक बार फिर से शुरू की जायेगी. सितंबर 2016 से महालेखाकार (एजी) की आपत्ति के बाद टाटा लीज एरिया में जमीन की रजिस्ट्री बंद थी. पर अब राज्य सरकार ने इसे लेकर कानूनी राय ले ली है.
रजिस्ट्रार से मांगी गयी थी जानकारी. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया समेत कई संस्थाओं की आपत्तियों पर जमशेदपुर के रजिस्ट्रार से भी इसे लेकर पूरी जानकारी तलब की गयी थी. रजिस्ट्रार ने सरकार को बताया है कि टाटा लीज एरिया में 2016 से पहले रजिस्ट्री होती रही थी. सब लीज पर अधिक मकान होने के कारण यहां सिर्फ सुपर स्ट्रक्चर (जमीन नहीं, बल्कि भवन) का नाम ट्रांसफर होकर रजिस्ट्री होती थी. पर जब से रजिस्ट्री बंद है, तब से राजस्व को काफी नुकसान हुआ है.
रजिस्ट्रार ने 2006 के आदेश का दिया हवाला. रजिस्ट्रार ने 2006 में जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) के तत्कालीन उपायुक्त की ओर से रजिस्ट्री विभाग को दिये गये पत्र की भी जानकारी दी है. इस पत्र में कहा गया था कि झारखंड हाइकोर्ट की डब्ल्यूपीसी संख्या 5421/2001 और डब्ल्यूपीसी नंबर 863/2002 के आलोक में रजिस्ट्री की जा सकती है. तीन अक्तूबर 2006 को तत्कालीन उपायुक्त ने हाइकोर्ट के फैसले के आधार पर रजिस्ट्री शुरू करायी थी. पत्र में यह भी कहा गया है कि यह पॉलिसी मैटर है, जिस पर राज्य सरकार को फैसला लेना है.
इन इलाकों की जमीन की नहीं हो पा रही रजिस्ट्री
टाटा लीज एरिया में करीब साढ़े दस हजार मकान हैं. भालूबासा, काशीडीह, न्यू काशीडीह, पुराना सीतारामडेरा, न्यू ले आउट सीतारामडेरा, गोलमुरी मुस्लिम लाइन, गोलमुरी हिंदू लाइन, टुइलाडुंगरी, गाढ़ाबासा, सोनारी, कागलनगर, बिष्टुपुर, बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती, न्यू रानीकुदर, धतकीडीह, भुइयांडीह कालिंदी बस्ती, भुइयांडीह के टिस्को लीज एलॉटमेंट एरिया, बर्मामाइंस बाजार एरिया, बर्मामाइंस लकड़ी टाल, भुइयांडीह लकड़ी टाल, मनीफिट पंजाबी लाइन, मनीफीट बाजार, बाराद्वारी, न्यू बाराद्वारी, राजेंद्र नगर साकची, साकची पूरा बाजार एरिया, बिष्टुपुर मार्केट एरिया, सर्किट हाउस एरिया, धातकीडीह समेत अन्य इलाके इसमें आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें