10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की गाड़ियों की कटिंग करने वाला खालिद नइम हथियार के साथ गिरफ्तार

मानगो से चोरी बोलेरो को कटिंग कर रांची में बेचा, पुलिस को गाड़ी पेंटिंग करने वाले सहयोगियों की तलाश जमशेदपुर : ओड़िशा, बिहार समेत अन्य राज्यों से उड़ायी गयी गाड़ियां को शहर में कटिंग कर सामने बेचने वाले गिरोह के सरगना मो. खालिद नइम को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के […]

मानगो से चोरी बोलेरो को कटिंग कर रांची में बेचा, पुलिस को गाड़ी पेंटिंग करने वाले सहयोगियों की तलाश

जमशेदपुर : ओड़िशा, बिहार समेत अन्य राज्यों से उड़ायी गयी गाड़ियां को शहर में कटिंग कर सामने बेचने वाले गिरोह के सरगना मो. खालिद नइम को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर जुबिली पार्क के पीछे मरीन ड्राइव से चोरी की इंडिगो कार (जेएच20बी-0678) में घूमते उसे पकड़ा गया. तलाशी में कार से एक देशी पिस्तौल तथा गोली बरामद की गयी है. खालिद नइम साकची आमबगान मैदान में रहता है और वह होटल सैफरॉन का मालिक है.
खालिद की तलाश पुलिस को कई मामलों में थी. पुलिस खालिद को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और वाहन चोर गिरोह को खुलासा करेगी. खालिद ने कुछ सहयोगियों का नाम बताया है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. एसपी सिटी प्रभात कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी. इस मौके पर डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार और बिष्टुपुर थानेदार श्रीनिवास भी मौजूद थे.
मानगो से चाेरी बोलेरो को रांची में बेचा, बरामद
एसपी सिटी ने बताया कि खालिद की निशानदेही पर मानगो से चोरी बोलेरो (जेएच05बीके-2375) को पुलिस ने रांची से बरामद कर लिया है. खालिद ने बोलेराे एक गैराज मालिक को बेची थी. बोलेरो 24 अप्रैल को मानगो से चोरी हुई थी. साकची में कुछ वर्ष पूर्व गाड़ी के कागजात की हेराफेरी कर उसे बेचने के मामले में पुलिस खालिद की तलाश कर रही थी. खालिद दूसरे राज्य से चोरी कर गाड़ी को शहर लाकर उसकी कटिंग करता था और सामान बेच देता था.
कीताडीह
जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वालापट्टी में सुंदरनगर के शुभम दास की हत्या कर शव सूटकेस में बंद कर छुपाने के मामले में गवाहों को धमकाया जा रहा है. डीआइजी के निर्देश पर मृतक की मां रीता दास के बयान पर सुंदरनगर थाना में जेल में बंद आरोपी अतुल चौरसिया के पिता अनिल चौरसिया और सुंदरनगर के सागर डे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अनिल चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को रीता दास ने बताया है कि अनिल चौरसिया समझौता के लिए घर आये और केस उठाने के लिए दबाव बनाया था, केस नहीं उठाने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. मालूम हो कि तीन दिनों पहले मृतक के परिवार वाले चाईबासा जाकर डीआइजी से मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें