जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने टेंपो-स्कूली वाहन चालकों की हड़ताल पर शनिवार को कहा कि आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नियम-कानून की थोड़ी सी भी जानकारी रखने की कोशिश करते तो हड़ताल की स्थिति पैदा नहीं होती. श्री राय ने कहा कि शुक्रवार को सौ से अधिक स्कूली वाहन चालकों ने टेंपो-स्कूली वाहनों की हड़ताल खत्म करने व समस्या को सुलझाने के लिए धन्यवाद दिया अौर अभिनंदन किया.
Advertisement
नेतृत्व करने वालों को कानून की जानकारी होती, तो हड़ताल की नौबत नहीं आती : सरयू
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने टेंपो-स्कूली वाहन चालकों की हड़ताल पर शनिवार को कहा कि आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नियम-कानून की थोड़ी सी भी जानकारी रखने की कोशिश करते तो हड़ताल की स्थिति पैदा नहीं होती. श्री राय ने कहा कि शुक्रवार को सौ से अधिक स्कूली वाहन चालकों ने टेंपो-स्कूली वाहनों की […]
प्रशासनिक उदासीनता व नेतृत्व करने वालों में जानकारी का अभाव.
मंत्री सरयू राय ने कहा कि सच्चाई यह है कि जमशेदपुर में सार्वजनिक परिवहन काे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता अौर टेंपो-स्कूली वाहनों के संघों का नेतृत्व करने वाले राजनीतिज्ञों की जानकारी का अभाव ही इसका मुख्य कारण था. वाहन चालक संघ के नेताअों-संरक्षकों को चाहिए कि ट्रेड यूनियन नेताअों की तरह वह भी प्रासंगिक कानून-नियम का अध्ययन करें.
मंत्री ने वस्तु स्थिति बतायी
जमशेदपुर के लिए परमिट नहीं मिलने पर मंत्री ने कहा कि आरटीए गठित हो चुका है चाईबासा से परमिट बनाने का काम शुरू है. यह काम जमशेदपुर में कैंप लगा कर किया जा रहा है.
टेंपो या छोटे वाहनों को चलाने के लिए कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत नहीं है. सामान्य लाइसेंस लेकर इसे चलाया जा सकता है.
वाहन फिटनेस नहीं होने पर प्रतिदिन 50 रुपये की दर से जुर्माना का प्रावधान मोटर वाहन अधिनियम में है. सुना है कि पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी है. यदि ऐसा है तो केंद्र सरकार इसे मानकर एक्ट में संशोधित कर दे या झारखंड हाईकोर्ट से ऐसा आदेश प्राप्त हो अथवा झारखंड सरकार इसे मानकर विधानसभा में संशोधन कराये.
पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की चेकिंग करना जनहित में मामला है. अोवरलोडिंग से दुर्घटना एवं जान- माल का खतरा है. सरकार स्कूली वाहनों के लिए नीति बना रही है इस नीति के लागू हो जाने पर ऐसी समस्याएं नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement