21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में पेंट्रीकार लगा, बांटे गये लड्डू

जमशेदपुर : टाटानगर-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस में सोमवार को पेंट्रीकार आखिर लग गया. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भोजन के पैकेट, बिस्किट, नमकीन, सैंडविच, पिज्जा, बर्गर, सूप आदि ब्रांडेड खाद्य सामग्री मिलेगा. भोजन में वेज और नॉनवेज दोनों रहेंगे. पेंट्रीकार में माइक्रो अोवन के साथ ही किचन में उपयोग होने वाले सभी उपकरण लगाये […]

जमशेदपुर : टाटानगर-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस में सोमवार को पेंट्रीकार आखिर लग गया. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भोजन के पैकेट, बिस्किट, नमकीन, सैंडविच, पिज्जा, बर्गर, सूप आदि ब्रांडेड खाद्य सामग्री मिलेगा. भोजन में वेज और नॉनवेज दोनों रहेंगे.
पेंट्रीकार में माइक्रो अोवन के साथ ही किचन में उपयोग होने वाले सभी उपकरण लगाये गये है.
इससे पूर्व सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार,पोटका की विधायक मेनका सरदार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा,खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी,सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, सरदार शैलेंद्र सिंह, स्टेशन के एरिया मैनेजर विकास कुमार, डायरेक्टर एचके बलमुचू, ओपी शर्मा, सीआइ शंकर झा, ओपी यादव, स्टेशन उपाधीक्षक एसके पति, आरपीएफ अोसी एमके सिंह मौजूद थे.
स्टूडेंट्स फेडरेशन ने मनायी खुशी
जमशेदपुर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने पेंट्रीकार को फूलों से सजाया और ट्रेन के यात्रियों के बीच लड्डू का वितरण किया. मौके पर अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर को सम्मानित किया गया. मौके पर बलजीत सिंह, नरेंद्र सिंह भाटिया, परमजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, मंजीत सिंह मौजूद थे.
ट्रेन रोज करने को होगा आंदोलन
जमशेदपुर. जलियांवालाबाग एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की मांग पूरी होने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अरदास किया गया. इसके साथ ही ट्रेन को रोज करने के िलए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आने वाले समय में जन आंदोलन के माध्यम से मांग करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें