Advertisement
एक सप्ताह हड़ताल के बाद ब्लैकमेलिंग पर उतरे ऑटो चालक, अब ”बस” करो
जमशेदपुर : प्रशासन की जांच के खिलाफ झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के आह्वान पर शहर के कई मार्गों पर टेंपो चालक हड़ताल पर रहे. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशान स्टेशन तथा साकची से गोलमुरी-टेल्को मार्ग के यात्री रहे. साकची से गोलमुरी-टेल्को, साकची से बर्मामाइंस, स्टेशन, टेल्को […]
जमशेदपुर : प्रशासन की जांच के खिलाफ झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के आह्वान पर शहर के कई मार्गों पर टेंपो चालक हड़ताल पर रहे. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशान स्टेशन तथा साकची से गोलमुरी-टेल्को मार्ग के यात्री रहे. साकची से गोलमुरी-टेल्को, साकची से बर्मामाइंस, स्टेशन, टेल्को से स्टेशन, बारीडीह से स्टेशन, टेल्को से गोविंदपुर समेत अन्य मार्गों में टेंपो नहीं चले.
स्कूलों की छुट्टी के समय शेयर में जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ स्थानों पर टेंपो की हवा खोलने, गाड़ी चला रहे टेंपो चालकों को रोक कर सवारी उतार कर गाड़ी बंद कराने की बात भी सामने आयी है. हालांकि यूनियन के लोग इससे इनकार कर हैं. यूनियन के अंतर्गत आने वाले टेंपो चालक प्रशासन द्वारा की जा रही अोवरलोडिंग अौर कागजात की जांच को बंद करने की मांग कर रहे हैं.यूनियन द्वारा सोमवार को सांकेतिक हड़ताल की बात कही जा रही है. वहीं, उसी यूनियन के कुछ पदाधिकारी हड़ताल को अनिश्चितकालीन बता रहे हैं. अोवरलोडिंग अौर कागजात की जांच शुरू होने के बाद से नेतागीरी चमकाने के चक्कर में शहर में अलग-अलग नाम से चल रहे टेंपो अौर स्कूली वैन के संगठन के मनमर्जी तरीके से जब-तब हड़ताल कर रहे हैं, जिसका खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है.
स्टेशन से नहीं चले ऑटो झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन द्वारा आहूत बंद के समर्थन में टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग से चलने वाले सभी ऑटो सोमवार को बंद रहे. इस कारण ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. टेंपो हड़ताल की जानकारी नहीं होने के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. टेंपो चालकों ने प्रशासन के दिशा-निर्देश की सही जानकारी मांगी है. प्रदर्शन में राजू, शौकत सहित अन्य टेंपो चालक मौजूद थे.
इलाज कराने साकची आये थे, टेंपो नहीं मिल रहा है : आर शर्मा
वैशाखी के सहारे चलने वाले टेल्को ग्वाला बस्ती निवासी आर शर्मा की पत्नी के साथ इलाज कराने साकची आये थे. वापसी के दौरान काफी प्रयास के बाद भी घर जाने के लिए टेंपो नहीं मिला. श्री शर्मा ने कहा कि मालूम नहीं था कि टेंपो नहीं चलेगा, जिसके कारण डॉक्टर को दिखाने साकची आ गये अौर अब टेंपो नहीं मिल रहा है.
डेढ़ घंटे से टेंपो का इंतजार कर रहे हैं : एपी अग्रवाल
ट्रेन से बनारस से आये सोनारी निवासी एपी अग्रवाल ने कहा कि उन्हें सोनारी जाना है, लेकिन टेंपो नहीं मिल रहा है. लगभग डेढ़ घंटे से टेंपो का इंतजार कर रहे हैं. लंबी यात्रा कर आने के बाद टेंपो नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement